लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान में शुरुआती चरण में कमजोर मतदान, जानें अब तक का अपडेट

Lok Sabha Election 2019 Phase 4 : लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। चौथे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है।
राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और पहले दो घंटे में केवल 13.5 प्रतिशत मतदाता ही मतदान करने पहुंचे।
राज्य की 25 में से 13 सीटों के लिए मतदान हो रहा है जिनमें टोंक सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर , जालौर , उदयपुर , बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा तथा झालावाड़ बारां है।
निर्वाचन विभाग के सूत्रों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। सुबह नौ बजे तक 13.51 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में तेज गर्मी पड़ रही है और उम्मीद की जा रही थी कि सुबह सुबह मतदान अधिक रहेगा।
निर्वाचन विभाग ने मतदान केंद्रों पर पानी व छाया के पर्याप्त बंदोबस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दे रखे हैं। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। पहले चरण में जिन प्रमुख प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होना है उनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह, पूर्व जयपुर राजघराने की सदस्य दीया कुमारी तथा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और पीपी चौधरी शामिल है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS