5th Phase Voting : अर्जुन मेघवाल ने बीकानेर में डाला वोट, बोले- नरेंद मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं

5th Phase Voting : अर्जुन मेघवाल ने बीकानेर में डाला वोट, बोले- नरेंद मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं
X
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मद्देनजर आज 12 सीटों गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, और नागौर पर वोटिंग हो रही है।

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मद्देनजर आज 12 सीटों गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, और नागौर पर वोटिंग हो रही है। इन 12 लोकसभा सीटों के लिए कुल 134 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाता लाईन में खड़े हैं और बारी-बारी से मतदान कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर में अपने बूथ पर मतदान किया। वोट डालने बाद मेघवाल ने कहा कि नरेंद मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं है। महागतबंधन का तो कोई नेता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चुनाव आयोग की भी आलोचना करते हैं, मोदी के नाम से वोट मांगना अपराध नहीं है। कांग्रेस ने भी पूर्व में इंदिरा और नेहरू के नाम पर वोट मांगे थे। मेरे लिए बीकानेर में कोई चुनौती नहीं है, मेरा परिवार बीजेपी है।

बता दें कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के मदन गोपाल मेघवाल से है। खास बात यह है कि दोनों रिश्ते में मौसेरे भाई हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story