केमिकल टैंकर की वेल्डिंग के दौरान हुआ धमाका, एक की दर्दनाक मौत

केमिकल टैंकर की वेल्डिंग के दौरान हुआ धमाका, एक की दर्दनाक मौत
X
राजस्थान के अलवर में नेशनल हाईवे 8 के पास गुरुवार की सुबह को केमिकल के खाली टैंकर को वेल्डिंग करने के दौरान जबरदस्त धमाका हो गया। जिसके चलते एक की दर्दनाक मौत हो गई।

राजस्थान के अलवर में बड़ा हादसा सामने आया है। अलवर के बहरोड थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 8 के पास गुरुवार की सुबह को केमिकल के खाली टैंकर को वेल्डिंग करने के दौरान जबरदस्त धमाका हो गया। जिसके चलते इस हादसे में एक की दर्दनाक मौत हो गई।

जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह धमाका इतनी तेज थी कि केमिकल टैंकर जमीन से कुछ फुट ऊपर उछल गया। साथ ही टैंकर के पार्टस् इधर- उधर बिखर गए। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचा।

हादसे में सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार सुबह को हुई।

धमाके से लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई। वहीं अनूप, जयपाल और जोगेंद्र घायल हो गए। धमाके से अनुमान लगाया जा रहा है कि वेल्डिंग करने के दौरान टैंकर में गैस बनने से यह धमाका हो गया।

Tags

Next Story