राजस्थान में ग्राम पंचायतों के तीन चरणों में होंगे चुनाव, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

राजस्थान में जनवरी में पंचायतों के चुनाव कराए जाएंगे। राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने राजस्थान की 9171 ग्राम पंचायतों के चुनाव का कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। चुनाव प्रकिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। चुनावी घोषणा होने के साथ ही प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। पहले चरण के चुनाव के लिए आगामी 17 जनवरी, दूसरे चरण के लिए 22 जनवरी और तीसरे चरण का चुनाव 29 जनवरी को मतदान होगा।
प्रदेश में कुल 11,142 ग्राम पंचायतें हैं। पहले चरण में 3,691 ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे। इनके साथ इनके 36,047 पंचायत वार्ड पंच के चुनाव होगा। दूसरे चरण में 3,237 ग्राम पंचायतों तथा इनके 31,376 वार्ड पंचों का चुनाव होगा. तीसरे चरण में 2,243 ग्राम पंचायतों तथा इनके 22,977 वार्ड पंचों का चुनाव होगा।
सरपंच और वार्ड पंचों के चुनाव का पहला चरण
116 पंचायत समितियों की 3691 पंचायतों और 36047 वार्ड पंचों के चुनाव
13794 बनाए गए बूथ
7 जनवरी को जारी होगी अधिसूचना
8 जनवरी को सुबह 10.30 से 4.30 बजे तक कर सकेंगे नामांकन
9 जनवरी 3 बजे तक ले सकेंगे नाम वापस, इसके बाद चुनाव चिन्हों का होगा आवंटन
16 जनवरी को पहुंच जाएगा मतदान दल
17 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
17 जनवरी को ही मतदान के बाद होगी मतगणना
18 जनवरी को होगा उप सरंपच का चुनाव
दूसरा चरण
102 पंचायत समितियों की 3237 सरपंचों और 31376 वार्ड पंचों के चुनाव
11873 बनाए गए बूथ
11 जनवरी को जारी होगी अधिसूचना
13 जनवरी को सुबह 10.30 से 4.30 बजे तक कर सकेंगे नामांकन
14 जनवरी 3 बजे तक ले सकेंगे नाम वापस, इसके बाद चुनाव चिन्हों का होगा आवंटन
21 जनवरी को पहुंच जाएगा मतदान दल
22 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
22 जनवरी को ही मतदान के बाद होगी मतगणना
23 जनवरी को होगा उप सरंपच का चुनाव
तीसरा चरण
69 पंचायत समितियों में 2243 सरपंच और 22977 वार्ड पंचों के चुनाव
8858 बनाए गए बूथ
18 जनवरी को जारी होगी अधिसूचना
20 जनवरी को सुबह 10.30 से 4.30 बजे तक कर सकेंगे नामांकन
21 जनवरी 3 बजे तक ले सकेंगे नाम वापस, इसके बाद चुनाव चिन्हों का होगा आवंटन
28 जनवरी को पहुंच जाएगा मतदान दल
29 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
29 जनवरी को ही मतदान के बाद होगी मतगणना
30 जनवरी को होगा उप सरंपच का चुनाव
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS