मोदी कैबिनेट: राज्यवर्धन ने ट्वीट के जरिए दी नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई, नहीं मिली मोदी कैबिनेट में जगह

लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election) में भाजपा को बहुमत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राजस्थान को मोदी सरकार की कैबिनेट में तीन नेताओं को मंत्री बनाया गया है। पिछली सरकार में भी तीन सांसदों को मंत्री बनाया गया था।
राज्यवर्धन ने सभी नवनियुक्त मंत्रियों को ट्वीट के जरिए बधाई दी। पार्टी के पदाधिकारियों की माने तो राज्यवर्धन का कद पार्टी में घटा नहीं बल्कि बढ़ा है इसलिए उम्मीद ये है कि पार्टी उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी के साथ सियासत में उतारे।
Many congratulations to the Council of Ministers who took oath today under the leadership of Hon. PM @narendramodi Ji. May you all have a remarkable tenure in the forthcoming years and work towards strengthening our democracy.#ModiSwearingIn #ModiSarkar2
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) May 30, 2019
प्रदेश की सभी 25 सीटों पर कमल खिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ओलम्पिक रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौर को इसबार सरकार की कैबिनेट में जगह नहीं मिली है। पिछली सरकार में उन्हें सूचना प्रसारण राज्य मंत्री बनाया गया था। 2017 में उन्हें खेल व युवा और सूचना प्रसारण मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दे दिया गया।
राजस्थान के गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, और कैलाश चौधरी को नई सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मिली है। गजेंद्र जोधपुर से, अर्जुन राम बीकानेर से और कैलाश चौधरी बाड़मेर लोकसभा से लोकसभा चुनाव जीते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS