प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने सलवार सूट पहनकर पहुंचा, लोगों ने दबोचा

प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने सलवार सूट पहनकर पहुंचा, लोगों ने दबोचा
X
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ के कब्जे से छुड़ाया और थाने ले आई। पुलिस ने युवक के खिलाफ शांतिभंग करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजस्थान में एक युवक ने अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए कुछ ऐसी तरकीब निकाली जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो सकता है। दरअसल यहां पर एक टैक्सी चालक अपनी प्रेमिका (गर्लफ्रेंड) से मिलने के लिए सलवार सूट पहनकर चला गया।

लेकिन उसे लोगों ने बच्चा चोर समझकर दबोच लिया और उसकी खूब पिटाई की। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला राजस्थान के पाली का बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रेमी ने गणेश नगर इलाके में सुनसान जगह पर अपनी टैक्सी खड़ी की और सलवार सूट पहनकर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने को चल दिया। तभी रास्ते में निकलते समय महिलाओं को उसकी चाल पर शक हुआ। तब महिलाओं ने शोर मचा दिया। जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई और प्रेमी को

दबोच लिया। टैक्सी चालक से संतुष्ट जवाब न मिलने पर लोगों ने उसकी धुनाई कर दी। लोगों ने चालक की तलाशी भी की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगी। बाद में मालूम हुआ कि चालक अपनी किसी महिला मित्र (गर्लफ्रेंड) से मिलने के लिए सलवार सूट पहनकर पहुंचा था।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ के कब्जे से छुड़ाया और थाने ले आई। पुलिस ने युवक के खिलाफ शांतिभंग करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story