राजस्थान में 91 नए कोरोना संक्रमित मरीज, जिला जेल में बंद 48 कैदी भी वायरस का शिकार

राजस्थान में 91 नए कोरोना संक्रमित मरीज, जिला जेल में बंद 48 कैदी भी वायरस का शिकार
X
राजस्थान में 91 नए संक्रमित मामले पाए गए हैं। इनमें से 48 कैदी (Prisoners) कोरोना के शिकार हुए।

राजस्थान में कोरोना का कहर तेजी से लोगों को अपने चपेट में ले रहा है। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर, पुलिसकर्मी भी धीरे-धीरे कोरोना का शिकार होते जा रहे हैं। वहीं अब जेल में बंद कैदियों में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया। शनिवार को जारी रिपोर्ट में 91 नए संक्रमित केस पाए गए हैं।

जयपुर में शनिवार को कुल 55 नए संक्रमित मिले। इनमें से जयपुर के जिला जेल में 48 कैदियों (Prisoners) में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा डूंगरपुर में 21, उदयपुर में 9, सिरोही में 2, कोटा, झुंझुनू, भरतपुर और अजमेर में 1-1 संक्रमित मिला। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना आंकड़ा बढ़कर 4838 पर पहुंच गया।

हालांकि इस बढ़ते संक्रमण के बीच पिछले 24 घंटे में एक भी मरीजों की मौत (Corona Death) नहीं हुई है। इस बीच एक राहत की खबर है कि प्रदेश में अब तक 2403 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

31 जिलों में कोरोना (Coronavirus) का आतंक

प्रदेश में संक्रमण का कहर सबसे ज्यादा जयपुर में देखने को मिल रही है। यहां 1442 संक्रमित मरीज मिला हैं। जोधपुर में 1033 केस है, जो 47 ईरान से आए लोग शामिल है। कोटा में 319, अजमेर में 248, उदयपुर में 363, टोंक में 144, चित्तौड़गढ़ में 151, नागौर में 158, भरतपुर में 123, बांसवाड़ा में 68, पाली में 113, मरीज पाए गए हैं।

जैसलमेर में 61 केस हैं, जो 14 ईरान से आए लोग शामिल है। वहीं झालावाड़ में 48, झुंझुनूं में 54, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 41, दौसा में 32, धौलपुर में 24, अलवर में 33, चूरू में 33, राजसमंद में 33, जालौर में 69, सिरोही में 24, डूंगरपुर में 36, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 26, सवाई माधोपुर में 16 मरीज मिला।

इसके अलावा बाड़मेर में 17, करौली में 9, प्रतापगढ़ में 4 और बारां में 4 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 49 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं।

कोरोना से अब तक 125 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 125 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 67, जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, पाली और नागौर में 3-3, करौली, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर और भरतपुर 2-2, जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।

Tags

Next Story