राजस्थान में नहाने के दौरान युवक नदी में डूबे, दो चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत

राजस्थान में नहाने के दौरान युवक नदी में डूबे, दो चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत
X
राजस्थान में नहाने के दौरान तीन युवक नदी में डूब (Drowned) गए। इससे तीन लोगों की मौत हो गई।

राजस्थान (Rajasthan) के करौली में भोपुर की गंभीर नदी में तीन युवक नहाने गए थे। जहां नहाने के दौरान तीनों युवक डूब गए। इससे तीनों की मौत हो गई। यह घटना हिंडौन सिटी के अलीपुरा गांव की है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक मंगलवार की रात अपने घर नहीं लौटे।

इसके चलते उनके परिजनों ने छानबीन करना शुरू की। पूछताछ में गांव के ही एक युवक ने बताया कि इन लोगों को नहाने जाने के लिए कहा था। हालांकि इन लोगों ने साफ मना कर दिया। इसके बाद परिजन युवक के बात पर बुधवार को भोपुर के गंभीर नदी पहुंचे।

Also Read- राजस्थान में 109 नए पॉजिटिव केस के साथ दो संक्रमित की मौत, जयपुर बना केंद्र का रोल मॉडल

जहां देखा कि युवक की बाइक खड़ी हुई थी। साथ ही नदी किनारे युवक के कपड़े भी पड़े मिले। मौके पर गोताखोरों को बुलाकर तलाशी शुरू करवाई। जहां तीनों के शव बाहर निकाला गया। इसमें से दो चचेरे भाई बालकेश उर्फं बालकृष्ण गुर्जर और केशव था और तीसरा युवक श्यामसिंह गुर्जर उसी गांव के रहने वाला था।

तीनों साथ में बाइक से नहाने के लिए अलीपुरा से करीब 5 किमी दूर भोपुर की गंभीर नदी के एनीकट पर गए थे। दोनों चचेरे भाई की सगाई हो चुकी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी नहीं हुई थी। जबकि तीसरा मृतक विवाहित था।

Tags

Next Story