युवक ने अपनी पत्नी और बेटे की पीट-पीट कर जान ले ली, फिर खुद कर ली आत्महत्या

राजस्थान के बीकानेर में एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटे को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद युवक ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। यह घटना जसरासर पुलिस थाना के बिलनियासर गांव के उपस्वास्थ्य केन्द्र परिसर की है।
घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जसरासर पुलिस थाना प्रभारी उदयपाल सिंह ने बताया कि मृतक सुमन बिलनियासर गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम के पद पर कार्यरत थी।
Also Read- MLA जोगिंदर अवाना ने अदालत से की टोंक गैंगरेप दोषियों को फांसी देने की मांग, जानें क्या थी पूरी घटना
वह अपने 11 साल के बेटे के साथ यहां के सरकारी आवास में रहती थी। उसका पति सुरेश झुंझुनू से करीब दो महीने पहले गाँव लौटा था। मामले को देखते हुए शुरुआती जांच में पति-पत्नी के बीच झगड़ा का कारण लग रहा है। इस दौरान गुस्से में आकर पति ने पत्नी और बेटे की कथित तौर पीट-पीट कर हत्या (Murder) कर दी।
इसके बाद, उसके पति ने कथित रूप से फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS