राइडर रोहित सिंह चौहान नए युवा राइडर्स के लिए बने एक मिसाल!

रोहित सिंह चौहान, जो जयपुर के सबसे फेमस फ्रीस्टाइल स्टंट राइडर में से एक हैं। वह नए युवा राइडर कलाकारों के लिए एक मिसाल बनकर सामने आए हैं। दरअसल, रोहित की कोशिश है कि वह इंडिया में फ्रीस्टाइल स्टंट को एक खेल का हिस्सा बना सकें। जिससे युवा राइडर को एक पहचान मिल सकें।
इस पर एक युवा राइडर का कहना है, "हम रोहित की इस कोशिश से बेहद खुश हैं। साथ ही हमारा उन्हें पूरा सपोर्ट है, क्योंकि एक राइडर को उसकी कला के लिए सम्मान मिलना उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना हर खेल को मिलता है। रोहित सर हमारे लिए किसी रियल हीरो से कम नहीं हैं।"
जयपुर के 24 वर्षीय युवा रोहित यह बात अच्छे से जानते हैं कि आज भी इंडिया में फ्रीस्टाइल स्टंट को सिर्फ एक एंटरटेनमेंट का श्रोत समझा जाता है, जिसे लोग एक शौक बोलकर छोड़ देते हैं।
क्या आप जानते हैं कि रोहित पिछले 12 साल से फ्रीस्टाइल स्टंट कर रहे हैं। वहीं, उन्हें शुरू से ही परिवार का भी सपोर्ट नहीं था। मगर, रोहित ने खूब मेहनत की, जिसके चलते उन्होंने इंडिया के साथ देशभर में कई स्टंट प्रोग्राम में भाग लिया। साथ ही कई प्रतियोगिता भी जीता।
रोहित ने फेमस ब्रांड्स के लिए काम भी किया है, जिसके बदौलत 2018 में मशहूर अभिनेता आमिर खान के साथ उन्हें एक एड में भी कम करने का मौका मिला। रोहित कहते हैं, "मैं चाहता हूं कि एक संगठन हो, जो फ्रीस्टाइल स्टंट का समर्थन कर सकें।" वहीं, रोहित की इस कोशिश में चित्रांश जैन भी उनका साथ दे रहे हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS