T20 World Cup: 46 सालों के रिकॉर्ड में भारत ने हमेशा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को जमकर धोया, जानिए कब-कब टीम इंडिया ने दी मात

T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। ऐसे में सभी टीम आमने-सामने हैं। 23 अक्टूबर से सुपर-12 के मेन स्टेज की शुरुआत भी होने वाली है। लेकिन सभी की निगाहें भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप 2021 (T-20 World Cup 2021) के मैच पर टिकी हुई हैं। जम्मू में तो मैच रद्द करने की मांग भी उठी है। ऐसे आगामी रविवार यानी 24 अक्टूबर 2021 को खेले जाने वाला हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा।
रिकॉर्ड्स के मुताबिक, इससे पहले वर्ल्ड कप (World Cup) में दोनों टीमें 12 बार मैदान में एक दूसरे के आमना-सामना उतर चुकी हैं। इन 46 साल के इतिहास में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को हमेशा वर्ल्ड कप में जमकर धूल चटाई है यानी हराया है। आपको बता दें कि पहला वर्ल्ड कप जोकी वनडे फॉर्मेट के तौर पर साल 1975 में खेला गया था। हालांकि भारत और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में पहली बार आमना-सामना साल 1992 में हुआ था यानी कि 17 साल बाद हुआ। खेले गए इस वर्ल्ड कप का विजेता पाकिस्तान जरूर रहा था। पर यहां भी उसे भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
टी20 वर्ल्ड कप में पाक की कब-कब हुई हार
1992 से शुरू हुआ पाकिस्तान की हार का सिलसिला 2019 तक पहुंच गया और 12 बार खेले गए मुकाबलों में पाकिस्तान को भारत से हार मिली। ये सब हार T-20 में हीं नहीं बल्कि इसमें शामिल 12 में 5 हार टी20 वर्ल्ड कप में हैं और 7 बार वर्ल्ड कप में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को हराया है।
24 अक्टूबर को होने वाले टी20 हाई-वोल्टेज मुकाबलें में छठी बार दोनों टीमें आमने सामने होंगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कौन कौन होगा। इससे पहले 2007 में फाइनल समेत दो बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। इन दोनों मुकाबलों में भी पाकिस्तान को हार मिली थी। इसके बाद साल 2012 में सुपर 8 में फिर भारत और पाक आमने-सामने उतरे। लेकिन यहां भी पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS