टी20 टीम चयन पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल, कहा Tilak Varma की जगह होना चाहिए था Rinku Singh का चयन

Aakash Chopra Statement: बीसीसीआई (BCCI) की चयन समिति ने वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) पर टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया है। टी20 टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे सीनियर खिलाडियों को आराम दे दिया गया है। उनकी जगह नये चेहरों को मौका दिया गया है, जिनमें यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि, टी20 टीम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) का चयन नहीं होने पर काफी विवाद हो रहा है।
तिलक वर्मा के चयन पर उठाए सवाल
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम चयन (Team Selection) पर सवाल उठाए हैं। आकाश चोपड़ा ने तिलक वर्मा के चयन पर सवाल उठाए हैं। आकाश चोपड़ा कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि मैं इस खिलाड़ी के चयन से खुश नहीं हूं, लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि तिलक वर्मा टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से फिट नहीं बैठते हैं। आकाश चोपड़ा कहते हैं कि ऐसे में मेरा मानना है कि इस स्क्वाड (Squad) में रिंकू सिंह को होना चाहिए था।
Fast bowling looks a little thin. While it’s understandable to question the players selected, not many names who deserve are left out. Cabinet is a little bare. (Assuming Chahar’s return is getting managed)
— Aakash Chopra (@cricketaakash) July 5, 2023
Rinku Singh’s non-selection is a different thing though. SKY, Sanju,…
रिंकू सिंह को होना था टीम का हिस्सा
आकाश चोपड़ा अपने यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) के माध्यम से कहते हैं कि ईशान किशन (Ishan Kishan) और यशस्वी जायसवाल में बाएं हाथ का कोई एक बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ पारी की शुरुआत करेगा। इसके बाद मध्यक्रम में संजू सैमसन (Sanju Samson), सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और तिलक वर्मा बल्लेबाजी करेंगे। इसके बाद वह कहते हैं कि मुझे नहीं लगता है कि टीम तिलक को नंबर तीन पर खिलाने के बारे में सोच रही होगी। ऐसे में हार्दिक पंड्या नंबर 5 और तिलक नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आएंगे। मेरे हिसाब से तिलक को नंबर 6 बल्लेबाजी देना सही नहीं है। ऐसे में तिलक की जगह रिंकू सिंह का चयन ठीक होता।
Also Read: वेस्टइंडीज दौरे के लिए रिंकू सिंह को टी20 टीम में नहीं मिला मौका, फैंस भड़के
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS