IPL Auction: इन मिस्ट्री स्पिनरों पर लगेगी करोड़ों की बोली, एक ने तो WC में पाक को चटा रखी है धूल

आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL mini auction) का दिन धीरे-धीरे करीब आ रहा है। 23 दिसंबर शुक्रवार को कोच्चि में मिनी ऑक्शन होना है। इस ऑक्शन में भारत समेत दुनियाभर से 400 से ज्यादा खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस कड़ी में ऑक्शन में बिकने वाले खिलाड़ियों में कुछ ऐसे लेग स्पिनर (leg spinners) हैं, जिनके पीछे सभी 10 टीमों की निगाहें होंगी। हर टीम उनपर करोड़ों रुपये खर्च (spending crores) कर अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। इसलिए आज अहम आपको ऐसे ही स्पिनरों के बारे में बताने वाले हैं।
आदिल राशिद
आदिल राशिद इंग्लैंड के लेग स्पिन गेंदबाज (spin bowler) हैं। वह पिछले कुछ सालों से इंग्लैंड की टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड चैंपियन (T20 World Champion) बनाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। इस खिताबी मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान का बुरा हाल कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने टी20 क्रिकेट (T20 cricket) में अब तक 250 से ज्यादा विकेट लिए हैं। आईपीएल में इस बार उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये तय किया गया। ऑक्शन (auction) में कई टीमें उनके पीछे भागने वाली हैं।
एडम जाम्पा
ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा (Adam Zampa) अपनी लेग स्पिन गेंदों से कहर बरपाते हैं। उन्होंने अपनी गुगली और लेग स्पिन गेंदों से विराट कोहली, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों को फंसाया है। उन्होंने आईपीएल में आरसीबी, पुणे सुपरजायंट्स (RCB and Pune Supergiants) जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। इस बार नीलामी में उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए (Rs 2 crore) तय किया गया है। उन्हें खरीदने के लिए कई टीमें (teams) उनके पीछे दौड़ सकती हैं।
मुजीब उर रहमान
21 वर्षीय अफगान स्पिनर मुजीब उर रहमान (Mujeeb ur Rehman) भी मिनी नीलामी में महफिल लूट सकते हैं। दरअसल मुजीब मिस्ट्री स्पिनर (mystery spinner) हैं और बड़े से बड़े खिलाड़ी को भी अपनी फिरकी के जादू में फंसाने की कला रखते हैं। आपको बता दें कि मुजीब ने टी20 क्रिकेट (T20 cricket) में 194 मैचों में 217 विकेट झटके हैं। इसके अलावा मुजीब ने आगामी आईपीएल नीलामी में अपना बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखा है। ऐसे में अफगान स्पिनर पर बोली की जंग हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS