AFG vs BAN Asia Cup 2022: अफगान ने बांग्लादेश को पछाड बनाई Super-4 में जगह, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

AFG vs BAN Asia Cup 2022: अफगान ने बांग्लादेश को पछाड बनाई Super-4 में जगह, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम
X
मंगलवार को एशिया कप 2022 के तीसरोे मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हरा अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की है। अफगानिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए टी20 मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया।

अफगानिस्तान (Afghanistan) ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को एशिया कप-2022 में अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की है। अफगानिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (victory in the Asia Cup-2022) में खेले गए टी20 मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया।128 रनों के टारगेट को (target of 128 runs) अफगानिस्तान ने (target of 128 runs) नौ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सुपर-चार स्टेज (Super-Four stage) के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।

सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई

अफगानिस्तान की (Najibullah Zadran played) जीत में(Najibullah Zadran played) उसके स्पिन बॉलर्स के साथ ही नजीबुल्लाह जदरान ने अहम रोल निभाया। नजीबुल्लाह ने महज 17 बॉल पर 43 रन बनाए (Najibullah Zadran played) जिसमें 6 छक्के और एक चौका शामिल था। इसके अलावा इब्राहिम जदरान ने 41 बॉल का सामना करते हु नाबाद 42 रन बनाए। आखिरी पांच ओवर्स में अफगानिस्तान को 52 रन बनाने थे लेकिन नजीबुल्लाह (Najibullah) ने कोई मौका नहीं दिया। इससे पहले मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को (efeated Sri Lanka) हराया था। वह अपने ग्रुप से सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। 128 रनों का लक्ष्य हालांकि अफगानिस्तान के लिए आसान नहीं रहा। उसे थोड़ा बहुत संघर्ष तो करना ही पड़ा। लेकिन नजीबुल्लाह जादरान और इब्राहिम जादरान की तूफानी पारियों ने अफगानिस्तान को जीत दिला (Afghanistan victory) दी।

बांग्लादेश के बल्लेबाज कही से कही तक नहीं टिक पाए

गेंदबाजी के बात करें तो कल का दिन अफगानिस्तान के लिए ( very good day for Afghanistan)बहुत अच्छा रहा। राशिद खान और मुजीब उर रहमान की फिरकी के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज कही से (Bangladesh's batsmen) कही तक नहीं टिक पाए। हालाकि महामुदुल्लाह ने मोसादेक के साथ मिलकर समझदारी भरी (Mossadek) पारी खेली और टीम का स्कोर 100 रन के पार तक पहुंचाया। लेकिन अगले ही पल राशिद ने महामुदुल्लाह को इब्राहिम जादरान के हाथों कैच कराके इस साझेदारी का अंत (Mahamudullah caught by Ibrahim Zadran) किया। इसके बाद मोसादेक ने पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 31 बॉल पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे जिसके चलते बांग्लादेशी टीम ने 7 विकेट पर 127 रनों का स्कोर खड़ा (Mahamudullah caught by Ibrahim Zadran) किया।

Tags

Next Story