Team India: ऑस्ट्रेलिया को हरा भारत ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली बनी पूरे विश्व की दूसरी टीम

Team India: ऑस्ट्रेलिया को हरा भारत ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली बनी पूरे विश्व की दूसरी टीम
X
ICC Test Ranking Team: टीम इंडिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नंबर एक टीम बन गई है।

टीम इंडिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नंबर एक टीम बन गई है। टी20 और वनडे के बाद अब भारत टेस्ट में भी शीर्ष पर पहुंच गया है। भारतीय टीम यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी टीम है। भारत से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम यह उपलब्धि हासिल कर चुकी है। बता दें कि इस मैच से पहले भारत दूसरे स्थान पर था, लेकिन अब वह पहले स्थान पर है।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के अंक

फिलहाल भारतीय टीम के खाते में ICC Test rankings में 121 रेटिंग अंक हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खाते में 120 रेटिंग अंक हैं। मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया 126 अंकों के साथ शीर्ष पर था और भारत के खाते में केवल 115 अंक थे। वहीं, इंग्लैंड की टीम 107 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थी, लेकिन अब इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी की ओर से आधिकारिक तौर पर टीम टेस्ट रैंकिंग जारी नहीं की गई है, लेकिन आईसीसी की रैंकिंग प्रेडिक्टर के मुताबिक भारत की टीम शीर्ष पर पहुंच गई है


टेस्ट रैंकिंग को लेकर बवाल मचा

आपको बता दें कि पिछले दिनों Test rankings को लेकर काफी बवाल हुआ था। आईसीसी को माफी भी मांगनी पड़ी। दरअसल आईसीसी की वेबसाइट पर 15 फरवरी को भारत को नंबर एक टीम बताया गया था, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही भारतीय टीम को नंबर दो पर दिखाया गया। मगर दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर एक टेस्ट टीम में रूप में मैदान पर उतरा था और भारत मैच जीतकर उससे नंबर 1 कुर्सी छीन ली। इस टेस्ट मैच से पहले Australia के 126 रेटिंग अंक थे। वहीं, भारत के 115 अंक थे, लेकिन दिल्ली में धूम मचाने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा अंक हासिल कर लिए हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत का पंहुचा तय

इतना ही नहीं, भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना लगभग तय है। World Test Championship में ऑस्ट्रेलिया 66.67 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि भारत 64.06 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका 53.33 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जाएगा। इस श्रृंखला में एक और जीत भारत का अंतिम टिकट सुनिश्चित कर देगी। ज्ञात हो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का फाइनल टेस्ट अंकतालिका में नंबर 1 और 2 की टीम के बीच खेला जाएगा।


Tags

Next Story