Ind vs Aus: दिल्ली में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीता दिल, पुजारा के 100वें टेस्ट पर दिया बेहद ही खास गिफ्ट

Ind vs Aus: दिल्ली में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीता दिल, पुजारा के 100वें टेस्ट पर दिया बेहद ही खास गिफ्ट
X
India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेला गया दूसरा टेस्ट तीसरे दिन चाय से पहले खत्म हो गया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेला गया दूसरा टेस्ट तीसरे दिन चाय से पहले खत्म हो गया। दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 115 रन बनाने थे, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Pat Cummins ने चेतेश्वर पुजारा को एक खास जर्सी गिफ्ट की। इस पर कंगारू टीम के सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे। बीसीसीआई ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। कैप्शन में लिखा है- स्प्लिट ऑफ क्रिकेट, पैट कमिंस-चेतेश्वर पुजारा, क्या खास इशारा है।

चेतेश्वर पुजारा ने विनिंग शॉट मारा

बता दें कि Cheteshwar Pujara के करियर का यह 100वां टेस्ट मैच था। वह पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके और लियोन की गेंद पर बोल्ड हो गए। दूसरी पारी में पुजारा 74 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने वीनिंग शॉट मारकर टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट जिता दिया। इससे पहले टीम इंडिया ने Nathan Lyon को उनके 100वें टेस्ट पर भारतीय खिलाड़ियों की साइन की हुई जर्सी गिफ्ट की थी।


पुजारा ने कही यह बात

Cheteshwar Pujara ने मैच के बाद कहा, यह शानदार टेस्ट मैच था। पुजारा ने कहा कि दुर्भाग्य से मुझे पहली पारी में कोई रन नहीं मिला, लेकिन मुझे पता था कि अगर मैं पहले 10 मिनट तक टिका रहा, तो मैं रन बना सकता था। एक खास अहसास, बहुत नर्वस क्योंकि मेरा पूरा परिवार वहां था। विजयी शॉट मारने का अहसास खास होता है। पुजारा ने सौराष्ट्र टीम को रणजी ट्रॉफी जीतने पर बधाई भी दी। पुजारा ने कहा, मुझे लगा था कि हम 200-250 के आसपास किसी चीज का पीछा करेंगे तो हम ऐसा करने के लिए तैयार थे। कल की गेंदबाजी से हम थोड़े निराश थे, हमने कुछ और रन दिए, लेकिन आज स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया।

पुजारा ने पिच पर बात की

स्वीप शॉट की बात करें तो कम उछाल के कारण यह खेलने के लिए आदर्श शॉट नहीं है, लेकिन मैंने इसका काफी अभ्यास किया है। मैं अपने पैरों का इस्तेमाल करने की कोशिश करता हूं। इस तरह के टर्निंग विकेट पर इस तरह खेलना हमेशा बेहतर होता है। पिच को लेकर पुजारा ने कहा कि कुछ गेंदें स्पिन होती हैं तो कुछ सीधी जाती हैं। एक बार जब आप 30-35 गेंदें खेल लेते हैं तो आप उस स्थिति में होते हैं जहां आप आत्मविश्वास के साथ अपने शॉट खेल सकते हैं।

Tags

Next Story