फैन ने गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए क्रिकेटर से मांगे पैसे, बोला- 'gpay कर दो सर डेट पर...'

खेल : सोशल मीडिया (social media) पर अकसर यूजर्स अपनी शिकायतें लिखते हैं तो कई बार अपने पसंदीदा खिलाड़ियों (favorite players) या शख्सियतों से अजीबोगरीब मांग करते हैं। कई बार पूरी होती हैं तो कई बार अधूरी। ऐसा ही हुआ पूर्व भारतीय स्पिनर (former Indian spinner) अमित मिश्रा के साथ। अमित मिश्रा (Amit Mishra) से ऑनलाइन एक यूजर ने गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए पैसे मांग लिए। हालांकि यूपी के इस खिलाड़ी ने दिल नहीं तोड़ा और जितने पैसे मांगे, उससे भी ज्यादा दे दिए।
पूरा मामला
दरअसल अमित ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) को लेकर एक ट्वीट किया था। रायपुर में इस टी20 लीग (T20 league) के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसके सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स का मुकाबला था। इसमें संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेल रहे हैं। मैच में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने हवा में उछलते हुए पॉइंट पर बेहतरीन कैच लपका। सुरेश रैना के कैच पर अमित मिश्रा ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'भाई सुरेश रैना, क्या मैं आपसे टाइम मशीन उधार ले सकता हूं। आपको पुराने दिनों की तरह फील्डिंग करते हुए देखना मंत्रमुग्ध करने वाला है।' उनके इस ट्वीट पर एक कमेंट आया है। MSDian Adi नाम के यूजर ने लिखा- सर 300 रुपये गूगलपे कर दो गर्लफ्रेंड को घुमाने लेके जाना है। इसपर Bihari Sahab नाम के एक यूजर ने लिखा, 'अपना यूपीआई भेजो।' इसपर उस लड़के ने अपना यूपीआई (UPI)आईडी शेयर कर दिया।
Bhai @imraina, can I borrow your Time Machine? It's mesmerising to see you field like old times. 😇👍 https://t.co/5YIvJAKELW
— Amit Mishra (@MishiAmit) September 29, 2022
अमित मिश्रा ने उस यूजर को 500 रुपये भेज दिए (Amit Mishra sent 500 rupees) । उन्होंने पैसे ट्रांसफर करने का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'डन, डेट के लिए ऑल द बेस्ट।' यह घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उस यूजर ने अमित मिश्रा (Amit Mishra) को धन्यवाद भी कहा। उसके बाद देखने में आया है कि किसी ने इस बार मिश्रा की तारीफ की है तो किसी ने उनका मजाक उड़ाया है।
Thanku very very much sir https://t.co/3CXtQGZdUF
— MSDIAN adi (@AdityaK61351639) September 29, 2022
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS