Arshad Nadeem के कोच ने नीरज चोपड़ा को लेकर कही बड़ी बात, बोले- 'Pak आए अगर हरा दिया तो…'

Arshad Nadeem के कोच ने नीरज चोपड़ा को लेकर कही बड़ी बात, बोले- Pak आए अगर हरा दिया तो…
X
अरशद ने जेवलिन का एक रिकॉर्ड भी तोड़ा। उनके कोच सैयद हुसैन बुखारी ने हाल ही में नीरज चोपड़ाको लेकर बयान दिया है। बुखारी ने कहा कि वे नीरज और अरशद को इस्लामाबाद या लाहौर में एक-दूसरे को चुनौती देते हुए देखना चाहते हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन (Commonwealth Games 2022) हो चुका है। इसमें पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल (broke a Javelin record) जीता। अरशद ने जेवलिन का एक रिकॉर्ड भी तोड़ा। उनके कोच सैयद हुसैन बुखारी ने हाल ही में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को लेकर बयान दिया है। बुखारी ने कहा कि वे नीरज और अरशद को इस्लामाबाद या लाहौर में एक-दूसरे को (Islamabad or Lahore) चुनौती देते हुए देखना चाहते हैं।

कोच बुखारी ने कहा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अरशद नदीम के कोच बुखारी (coach Bukhari said) ने कहा , 'मैं अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा का मैच देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि इस्लामाबाद या लाहौर में दोनों का मुकाबला हो। यकीन मानिए अगर नीरज चोपड़ा जीते तो हम उनपर उतना ही प्यार बरसाएंगे जैसा अरशद पर बरसता (Neeraj Chopra wins) है।' बुखारी ने कहा, 'नीरज चोपड़ा भी हमारे बच्चे की तरह है। हम उनपर भी उसी तरह प्यार बरसाएंगे जैसा कि हमने मिल्खा सिंह पर बरसाया था। मिल्खा सिंह जी ने अब्दुल खालिक को हराया था। नीरज और अरशद के बीच भी कुछ वैसा ही रिश्ता दिखता है।'

नीरज चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाए

अरशद नदीम के कोच बुखारी (Arshad Nadeem's coach) ने बताया कि अब उन्हें पाकिस्तान में जेवलिन थ्रो का क्रेज बढ़ता हुआ दिख रहा है। अरशद का टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करना। इसके बाद अब कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद हर ट्रेनिंग ग्राउंड पर 30-40 जेवलिन थ्रोअर दिख जातेहैं। साफ है अरशद नदीम की कामयाबी से पाकिस्तान (Indian fans) बेहद खुश है। हालांकि अब भारतीय फैंस को इंतजार है उस दिन का जब नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम आमने-सामने होंगे। गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा चोट की वजह से कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा नहीं ले पाए थे। वे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान चोटिल हुए (World Athletics Championships) थे।

Tags

Next Story