T20 WC में दमदार प्रदर्शन का अर्शदीप को मिला फायदा, ICC Ranking में लगाई बड़ी छलांग

टीम इंडिया (Team India) भले ही इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप में नॉकआउट मैच खेल कर बाहर हो गई हो, लेकिन उसके कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया। इसमें युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एक ऐसे किक्रेटर हैं, जिन्होंने हर किसी को काफी प्रभावित किया। उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की भारत की जरूरत को पूरा करने के साथ-साथ अपनी छाप भी छोड़ी। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में छह मैचों में 10 विकेट लिए। इसका फायदा अर्शदीप (Arshdeep) को टी20 गेंदबाजी रैंकिंग (T20 Rankings) में मिला है।
वर्ल्ड कप से पहले थे इस स्थान पर
आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग (latest rankings) के मुताबिक अर्शदीप सिंह ने बड़ी छलांग लगाते हुए 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह वर्ल्ड कप से पहले वो 54वें स्थान पर थे। अर्शदीप के अलावा इंग्लैंड के स्टार युवा गेंदबाज सैम कुर्रन (Sam Curran) समेत बाकी कई अन्य खिलाड़ियों की भी आईसीसी रैंकिंग्स (ICC rankings) में सुधार आया है।
शाहीन अफरीदी की रैकिंग में भी सुधार आया
सैम कर्रन टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। इसके अलावा इस ऑलराउंडर को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सैम कुर्रन (Sam Curran) को शानदार गेंदबाजी के कारण 11 पायदान का फायदा हुआ है। इसके अलावा आईसीसी की लिस्ट पर नजर डालें तो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने भी आईसीसी रैंकिंग में छलांग लगाई है। वे अब 18वें पायदान पर आ चुके हैं, जबकि इससे पहले 39वें नंबर पर थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS