Ashes 2023: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैड की टीम में James Anderson की वापसी, Ollie Robinson बाहर

Ashes 2023: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैड की टीम में James Anderson की वापसी, Ollie Robinson बाहर
X
Ashes 2023: इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। टीम में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की वापसी हुई है।

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का चौथा टेस्ट (Fourth Test) मैच बुधवार को 19 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ पूरी दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं। इस बार एशेज सीरीज का रोमांच इतना बढ़ चुका है कि दोनों टीम के खिलाड़ियों (Players), पूर्व खिलाड़ियों (Former Players), क्रिकेट फैंस (Cricket Fans), मीडिया (Media) के अलावा दोनों देशों के प्रधानमंत्री (Pri-minister) भी इस एशेज सीरीज पर टिप्पणी (Statement) कर चुके हैं। पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) सीरीज 2-1 की बढ़त बनाए हुए हैं।

जेम्स एंडरसन की वापसी

इंग्लैंड की टीम ने चौथे मैच से पहले अपने प्लेइंग इलेवन (Playing Eleven) की घोषणा कर दी है। चौथे मैच में इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की वापसी हुई है। एंडरसन को ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) की जगह टीम में जगह दी गई है। एंडरसन को हेडिंग्ले (Headingley) में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के दौरान बाहर कर दिया गया था। सीरीज के पहले दो मैचों में एंडरसन ने 75.33 की औसत से तीन विकेट लिए थे। एंडरसन की वापसी के अलावा टीम में एक और बड़ा बदलाव किया गया है।

नंबर तीन पर बैटिंग कर सकते हैं मोईन

चौथे टेस्ट में मोईन अली (Moeen Ali) को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए चुना गया है। लीड्स (Leads) टेस्ट मैच की पहली पारी में मोईन नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने क अनुरोध किया। इससे हैरी ब्रुक (Harry Brook) को अपने पसंदीदा नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। मोईन केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए थे, जबकि हैरी ने 75 रनों की शानदार पारी खेली थी। हेडिंग्ले टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने एंडरसन को मैनचेस्टर टेस्ट में शामिल करने का संकेत दिया था। बेन स्टोक्स ने कहा था कि जेम्स एंडरसन को अगले हफ्ते ओल्ड ट्रैफर्ड में एंडरसन एंड से गेंदबाजी करने के लिए चुना जाएगा। हालांकि, सीरीज में एंडरसन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। एंडरसन के साथी रहे स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि एंडरसन अपनी चोट और बेजान विकेट के चलते प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।

चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम

चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में बेन डकेट (Ben Duckett), जैक क्रॉली (Zak Crawley), मोइन अली (Moeen Ali), जो रूट (Joe Root), हैरी ब्रूक (Harry Brook), बेन स्टोक्स (Ben Stokes) , जोनाथन बेयरस्टो (Jonathan Bairstow), क्रिस वोक्स (Chris Woakes), मार्क वुड (Mark Wood), स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) और जेम्स एंडरसन को शामिल किया गया है।

ALSO READ: टीम इंडिया के नए Head Coach बनेंगे VVS Laxman!

Tags

Next Story