Asia Cup 2022: एशिया पर कब्जा जमाने के लिए सभी टीमों के स्क्वॉड का हुआ ऐलान, यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर टाइमिंग तक पूरी जानकारी

Asia Cup 2022: एशिया पर कब्जा जमाने के लिए सभी टीमों के स्क्वॉड का हुआ ऐलान, यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर टाइमिंग तक पूरी जानकारी
X
यूएई में 27 अगस्त से एशिया कप 2022 शुरू होगा। 6 टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। वहीं, इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमों के सभी खिलाड़ियों के नामों का खुलासा हो गया है।

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के आगमन में अब कुछ (waiting for this tournament) ही दिन शेष हैं। फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि दो साल बाद (Asia Cup 2022) इसका आयोजन होने जा रहा है। यूएई में 27 अगस्त से एशिया कप 2022 शुरू (UAE from August 27) होगा। 6 टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा (names of all the players) होंगी। वहीं, इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमों के सभी खिलाड़ियों के नामों का (first match of the tournament) खुलासा हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगा, वहीं भारत अपने अभियान का आगाज 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर (Pakistan on August 28) करेगा।

पहले श्रीलंका को मिली थी मेजबानी

मालूम हो कि एशिया कप के 15वें संस्करण (15th edition of the Asia Cup)की मेजबानी श्रीलंका को मिली थी, मगर देश में चल रहे आर्थिक संकट (economic crisis) को देखते हुए बोर्ड ने अपने हाथ पीछे खींच लिए। यूएई में होने वाले इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) का इस साल 6 टीमें हिस्सा होंगी। जिसमें पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं। एक अन्य टीम क्वालीफायर राउंड पर कर (divided into two groups)इन टीमों के साथ जुड़ेगी। इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ क्वालीफाई करने वाली (Group B will have Sri Lanka) टीम होगी, वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान (Bangladesh and Afghanistan) हैं।

इसके अलावा एशिया कप 2022 के टेलिकास्ट (telecast rights of Asia Cup 2022) के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं तो भारत में इसका (Star Sports network) प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (watch the matches) पर होगा, वहीं प्रशंसक हॉटस्टार पर मोबाइल पर भी इस टूर्नामेंट के मैचों का आनंद ले सकते हैं। भारतीय समय (Indian time) के अनुसार सभी मैच शाम 7.30 बजे से शुरू (7.30 pm) होंगे।

एशिया कप के लिए सभी टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है-

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।

पाकिस्तान - बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर अहमद, नजीबुल्ला जादरान, नूर अहमद रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी।

रिजर्व खिलाड़ी: निजात मसूद, कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्‍तान), अनामुल हक, मुशफ़‍िकुर रहीम, अफ़‍ि‍फ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, महमुदउल्‍लाह रियाद, महेदी हसन, मोहम्‍मद सैफ़ुद्दीन, हसन महमूद, मुस्‍ताफ़‍िजु़र रहमान, नासुम अहमद, शब्‍बीर रहमान, महेदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमॉन, नुरुल हसन सोहन, तस्‍कीन अहमद।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनुषका गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, बानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफ़री वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चामिका फर्नांडो, मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, नुवानिंदु फर्नांडो और कसुन रजिता।

Asia Cup 2022 शेड्यूल कुछ इस प्रकार



Tags

Next Story