Asia Cup 2022: Bhuvi से लेकर मुस्तफ़िज़ूर तक, एशिया कप में ये तेज गेंदबाज बन सकते हैं बल्लेबाजों के लिए खतरा

Asia Cup 2022: Bhuvi से लेकर मुस्तफ़िज़ूर तक, एशिया कप में ये तेज गेंदबाज बन सकते हैं बल्लेबाजों के लिए खतरा
X
एशिया कप 2022 में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की तैयारियों जोरों पर हैं। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भारतीय दल का हिस्सा नहीं होंगे। जबकि शाहीन अफरीदी पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन बावजूद इन स्टार खिलाड़ियों के कुछ ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो एशिया कप में सभी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटेंगें।

एशिया कप 2022 की शुरुआत इस हफ्ते के अंत हो जाएगी। यानी आज से 5 दिन बाद एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला 27 अगस्त को खेलाा जाएगा। जहां श्रीलंका और अफगानिस्तान (Sri Lanka and Afghanistan) की टीमें आमने सामने होगी। ये टूर्नामेंट का पहला मुकाबला होगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को आमने-सामने होंगी। एशिया कप 2022 में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की तैयारियों जोरों (teams participating) पर हैं। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भारतीय दल का हिस्सा नहीं होंगे। जबकि शाहीन अफरीदी पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

लेकिन बावजूद इन स्टार खिलाड़ियों के कुछ ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो एशिया कप में सभी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटेंगें। यहां हम नजर डालेंगे ऐसे गेंदबाजों पर जो इस एशिया कप 2022 में (Asia Cup 2022) फैंस की निगाहों में होंगे।

दुष्मंता चमीरा(Sri Lanka)

दुष्मंता चमीरा (Dushmanta Chameera) ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है। साथ ही उन्होंने आईपीएल 2022 में भी शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। इस गेंदबाज के टी20 करियर की बात करें तो यह श्रीलंकाई खिलाड़ी (Sri Lankan player) अब 50 इंटरनेशनल टी20 मैच खेल चुका है। चमीरा ने 50 टी20 इंटरनेशनल मैच में 30.27 की औसत और 8.14 की इकॉनमी से 48 विकेट अपने नाम किया (economy of 8.14) है।

भुवनेश्वर कुमार (India)

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदाबजों में एक माने (best fast bowlers) जाते हैं। कुमार अब तक 72 इंटरनेशनल टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में 23.44 की औसत और 6.93 की इकॉनमी से 73 विकेट अपने नाम किया है। साथ ही भुवी पॉवरप्ले के शानदार गेंदबाज माने (bowler of the powerplay) जाते हैं।

अर्शदीप सिंह (India)

भुवी के अलावा युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (fast bowler Arshdeep Singh) है। जिन्होंने पिछली कुछ सीरीज से सभी को हैरान कर दिया है। अर्शदीप ने अपने डेब्यू का पहला ही ओवर जेसन रॉय जैसे घातक (batsman like Jason Roy) बल्लेबाज के सामने मेडन फेंका था। इस तेज गेंदबाज ने 6 मैचों में 6.33 रन प्रति ओवर की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए हैं और अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है।

मुस्तफिकुर रहमान (Bangladesh)

बांग्लादेशी गेंदबाज (Bangladeshi) मुस्तफिकुर रहमान अपनी वैरिएशन के लिए जाने(Mustafiqur Rahman) जाते हैं। मुस्तफिकुर रहमान अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में अब तक 69 टी20 मैच केल चुके हैं। वहीं, मुस्तफिकुर रहमान (Mustafiqur Rahman) अब तक 20.62 की औसत और 7.7 की इकॉनमी से 91 विकेट चटका चुके (economy of 7.7) हैं।

नसीम शाह (Pakistan)

19 वर्षीय पाकिस्तानी तेज गेंदबाज(Pakistani fast bowler)नसीम शाह ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है। नसीम शाह को अब तक इंटरनेशनल टी20 मैच (International T20 match) में मौका नहीं मिला है, लेकिन टेस्ट मैचों में वह अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखा चुके हैं. नसीम शाह ने 13 टेस्ट मैचों में 36.3 की औसत और 61.73 के स्ट्राइक रेट से 33 विकेट अपने नाम (strike rate of 61.73) किया है।

नवीन उल हक (Afghanistan)

अफगानिस्तान (Afghanistan) टीम को अपने युवा गेंदबाज नवीन उल हक से काफी उम्मीदें (young bowler Naveen-ul-Haq) होंगी। नवीन उल हक अब तक 18 इंटरनेशनल टी20 मैच खेल चुके हैं। इस युवा गेंदबाज ने 18 इंटरनेशनल टी20 मैच में 18.04 की औसत और 7.94 की शानदार इकॉनमी से 25 विकेट अपने नाम किया (impressive economy of 7.94) है।

Tags

Next Story