Asia Cup 2022: आज से शुरू होगा एशिया कप का महासंग्राम, जानें 15 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट से जुड़ी सभी जरूरी बातें

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) मुकाबले से एशिया कप 2022(Asia Cup 2022) का आगाज होने जा रहा (India and Pakistan will face-off) है। भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। आगामी टी20 विशव कप के चलते यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा, जहां कोई भी टीम किसी भी टीम मात (Afghanistan and Bangladesh) देने का माद्दा रखती है। क्वालिफायर हॉन्ग कॉन्ग के अलावा टूर्नामेंट में भाग ले रही सात बार की चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें अपने दिन किसी को भी हरा सकती है।
श्रीलंका को मिली पहले मेजबानी
15वें संस्करण (15th edition) की मेजबानी पहले श्रीलंका (hosted by Sri Lanka) को मिली थी, मगर आर्थिक और राजनेतिक संकज से (facing economic) जूझ रहे इस देश के क्रिकेट बोर्ड ने अंतिम समय में हाथ पीछे खींच लिए जिस वजह से एशिया कप का आयोजन इस साल यूएई में हो रहा है। मालूम हो कि अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप की तुलना में यूएई (UAE) की परिस्थितियां काफी अलग होंगी। हॉन्ग कॉन्ग (October-November) को छोड़ सभी टीमें अगले दो हफ्तों के दौरान आईसीसी प्रतियोगिता के लिए अपनी टीमों को अंतिम रूप देना चाहेगी (two weeks)।
सबसे ज्यादा खिताब नाम है इंडिया
एशिया कप (Asia Cup) के इतिहास की बात करें तो इसकी शुरूआत साल 1984 में हुई थी। उस साल यह टूर्नामेंट (the tournament) UAE में खेला गया था। एशिया कप 1984 में टीम इंडिया (Asia Cup 1984.) चैंपियन बनी थी। वहीं, अब तक 14 बार एशिया कप का आयोजन हो चुका है। जिसमें सबसे ज्यादा 7 बार भारत ने ट्रॉफी अपने नाम किया है, जबकि श्रीलंका 5 बार एशिया कप जीत चुका है। इसके अलावा एशिया कप में सबसे ज्यादा रनों की बात करें तो सनथ जयसूर्या एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (1220 runs in 25 matches.) हैं। जयसूर्या ने 25 मैचों में 1220 रन बनाए हैं।
दो ग्रुप में होंगी टीमें-
एशिया कप 2022 की हिस्सा 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। वहीं, इस टूर्नामेंट में 13 मैच खेले जाएंगे।
ग्रुप 1: भारत, पाकिस्तान और हांगकांग
ग्रुप 2: श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश
सभी टीमों के स्क्वार्ड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान, नसुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन एमोन, नुरुल हसन सोहन, तस्कीन अहमद
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणातिलक, पथुम निसंका, कुशल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वानिंदु हसारंगा, महेश तीक्ष्णा, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मधुशनका, मथीशा पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो, दिनेश चांडीमल
अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उप-कप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्लाह शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक , नूर अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी और उस्मान गनीदी, मोहम्मद वहीद
हॉन्ग कॉन्ग: निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, जीशान अली, हारून अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मैककिनी (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, यासिम मुर्तजा, धनंजय राव, वाजिद शाह, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS