Asia Cup 2022: करामाती खान ने अपने नाम दर्ज करवाया तूफानी रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज बने

Asia Cup 2022: करामाती खान ने अपने नाम दर्ज करवाया तूफानी रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज बने
X
राशिद खान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया है।

एशिया कप के मुकाबले (Asia Cup) ऑन हैं। T20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है तो रोमांच और भी(full swing) जोरों पर है। और, इस रोमांच में तड़का लगा रहे हैं वो जिन्हें हर कोई पसंद करता है। वह कोई और नही बल्कि करामाती उर्फ राशिद खान है। बीते दिन एशिया(previous day) कप 2022 का तीसरा मैच हु जो अफगानिस्तान ने जीत लिया। उसने बांग्लादेश को 7 विकेट हरा कर ये मुकाबला अपने नाम किया। अफगानिस्तान की जीत में राशिद खान का अहम योगदान रहा। उन्होंने 3 अहम विकेट (victory of Afghanistan) झटके। इस प्रदर्शन की बदौलत राशिद ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया (special record in his name)।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले...

राशिद खान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा (second highest wicket-taker) विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन (T20 Internationals) गए हैं। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को (New Zealand fast bowler Tim Southee) पीछे छोड़ दिया है। राशिद ने अब तक 68 टी20 मैचों में 115 विकेट लिए हैं। जबकि टिम साउदी के नाम 95 टी20 मैचों में 114 विकेट हैं। वैसे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा (T20 Internationals) विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बांग्लादेश के स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (highest wicket-takers) हैं। उन्होंने अब तक 100 मैचों में 122 विकेट लिए हैं। यदि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों (Spinner Yuzvendra Chahal) की लिस्ट देखें, तो टॉप-10 में कोई भी भारतीय नहीं है। स्पिनर युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा 79 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं, जो ओवरऑल लिस्ट में 15वें नंबर पर काबिज (overall list) हैं।

शाकिब अल हसन (Bangladesh) - 100 मैच - 122 w

राशिद खान (Afghanistan) - 68 मैच - 115w

टिम साउदी (NZ)- 95 मैच - 114 w

लसिथ मलिंगा (Sri Lanka)- 84 मैच - 107 w

ईश सोढ़ी (NZ) - 76 मैच - 99 w

बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 127 रन बनाए

कल के मैच की बात करें तो गौरतलब है कि बांग्लादेश ने पहले बैटिंग (worth mentioning) करते हुए 20 ओवरों में 127 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 18.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर (3 wickets in 18.3 overs) मैच जीत लिया। अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह जादरान ने नाबाद 43 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 17 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के और एक चौका लगाया। इब्राहिम जादरान ने भी 42 रनों की नाबाद पारी खेली (unbeaten innings of 42 runs)।

Tags

Next Story