Asia cup 2022: आज से शुरू होगी सुपर-4 की महाजंग, क्लिक कर पढ़ें टीम इंडिया किस दिन किसको देगी टक्कर

एशिया कप 2022 के सुपर फोर में पाकिस्तान (Pakistan) ने चौथी टीम के रूप में एंट्री कर ली है। इससे पहले भारत (India), अफगानिस्तान (Afghanistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) ने सुपर फोर में अपनी जगह पक्की कर ली थी। पाकिस्तान ने शुक्रवार को हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से करारी मात देकर सुपर फोर में जगह बना ली है। पाकिस्तान ने 194 रनों का टारगेट (Chasing the target of 194 runs) दिया, जिसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम (Hong Kong's team) महज 38 रनों पर सिमट गई।
आज से शुरू होगी जंग
एशिया कप 2022 के सुपर फोर में चार टीमें (Super Four of the Asia Cup 2022) पहुंच चुकी हैं। सुपर चार में कुल छह मैच होंगे और विजयी टीमों को फाइनल में जगह मिल जाएगी। सुपर चार का पहला मैच आज यानी शनिवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान (blockbuster match between India and Pakistan) के बीच होगा। इसके बाद चार सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच दुबई क्रिकेट इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम (Dubai Cricket International Cricket Stadium) में होगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच लीग मुकाबला भी यहीं पर खेला गया था। सुपर चार में भारत को तीन मैच खेलने (Super Four) हैं। पाकिस्तान से मैच के बाद भारत छह सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगा और आठ सितंबर को अफगानिस्तान से मुकाबला होगा।
पहले पर भारत और दूसरे पर अफगानिस्तान
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की (Rohit Sharma) अगुआई वाली टीम इंडिया (Team India) ने अपने दोनों मैच जीतकर ग्रुप-ए में टॉप पर रहकर सुपर-चार के लिए क्वालिफाई किया। अंक के आधार पर ग्रुप ए में भारत (A1) चार अंक के साथ पहले और पाकिस्तान (A2) दो अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहा। वहीं ग्रुब बी में अफगानिस्तान (B1) चार अंक के साथ पहले और श्रीलंका (B2) 2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर (two points) रहा।
सुपर-4 शेड्यूल (Super-4 Schedule)
Asia cup 2022: आज से शुरू होगी सुपर-4 की महाजंग, क्लिक कर पढ़े टीम इंडिया किस दिन किसको देगी टक्कर
India and Afghanistan top their respective groups after 2 convincing wins each.
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 2, 2022
Pakistan and Sri Lanka won their final game of the group stage and move forward to the Super 4 round!#ACC #AsiaCup2022 #GetReadyForEpic pic.twitter.com/r0GTuj4ELI
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, शारजाह: 3 सितंबर
भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई: 4 सितंबर
श्रीलंका बनाम भारत, दुबई: 6 सितंबर
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, शारजाह: 7 सितंबर
भारत बनाम अफगानिस्तान, दुबई: 8 सितंबर
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, दुबई: 9 सितंबर
फाइनल, दुबई: 11 सितंबर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS