Asia Cup 2022: राहुल- कोहली की वापसी ने बढ़ाई शर्मा जी की टेंशन, अब इन घातक प्लेयर्स को देना होगा बलिदान

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) अब ज्यादा दूर नहीं रह गया है। 28 अगस्त 2022 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team)अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी। इसी मैदान पर पाकिस्तान (Pakistan defeated India)ने करीब 11 महीने पहले भारत को टी20 विश्व (T20 World Cup) कप में हराया था। उस हार का हिसाब तो चुकाना (two superstar batsmen Virat Kohli) ही है, साथ ही एशिया का चैंपियन भी बनना है। इसी बीच अब भारतीय टीम (batsmen Virat Kohli and KL Rahul) में दो सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल की भी वापसी हो गई है।
राहुल- कोहली की वापसी से बड़ी टेंशन
दोनों प्लेयर्स की वापसी के साथ टीम इंडिया(both the players)के टॉप-3 की स्थिति भी साफ हो गई है। इन दोनों ही दिगज्जों की वापसी से कप्तान रोहित शर्मा के (front of captain Rohit Sharma) सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में बाहर का रास्ता किस प्लेयर को देखना पड़ेगा साथ ही मिडिल ऑर्डर कैसा होगा यही टीम इंडिया की (middle order) नई टेंशन है। अब सही टीम संयोजन तलाशने के लिए कप्तान रोहित शर्मा किन प्लेयर्स को बाहर (Rohit Sharma) का रास्ता दिखाते हैं, ये देखने वाली बात होगी।
क्या हो सकती टीम इंडिया की टॉप-7
रोहित-राहुल-कोहली टॉप-3 होते हैं, तो सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक (Rishabh Pant and Dinesh Karthik) जैसे खिलाड़ी जिन्होंने इस साल टी-20 फॉर्मेट में भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है, इनमें से किसी एक की जगह पर संकट हो सकता है। इसके अलावा नंबर-4 पर सूर्यकुमार यादव फिट बैठते(Suryakumar Yadav fits at number-4) हैं, तो ऋषभ पंत टीम के एक्स फैक्टर हैं। इनके बाद दिनेश कार्तिक का नंबर है, जो पिछले कुछ वक्त में बेस्ट फिनिशर के तौर (best finisher in the recent times) पर उभरे हैं। अगर रोहित-राहुल-कोहली-सूर्या-पंत-कार्तिक भारत के टॉप 6 होते हैं, तो हार्दिक पंड्या या रवींद्र जडेजा में से किसी एक को चुनना होगा और फिर बाद में बॉलर्स का नंबर आएगा। एक पहलू यह भी है कि कप्तान रोहित शर्मा नए तरह के खेल को (new type of game)बढ़ावा दे रहे हैं, जहां सिर्फ एग्रेशन को तवज्जो दी जा रही है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के सामने यही फैसला मुश्किल (Rohit Sharma to decide) होगा कि अब टीम इंडिया के लिए कुर्बानी कौन देगा (Team India)।
क्या ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11(India's playing-11) : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दीपक हूडा , रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS