Asia Cup 2023: ACC हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार, ODI World Cup के लिए भारत आएगा पाकिस्तान

Asia Cup 2023: एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) के नेतृत्व में एशिया कप (Asia Cup) 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चेयरमैन नजम सेठी (Nazam Sethi) के हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) को स्वीकार कर सकती है। हाइब्रिड मॉडल में एशिया कप के चार मैच में पाकिस्तान (Pakistan) में खेले जाएंगे। जबकि भारत (India) के सारे मैच श्रीलंका (Sri Lanka) के गाले (Galle) और पाल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम (Pallekelle Cricket Stadium) में खेले जाएंगे। इसके अलावा बाकी के सुपर फोर (Super Four) के मैच भी श्रीलंका में खेले जाएंगे।
ACC के पाकिस्तान के द्वारा प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल पर सहमति के बाद पाकिस्तान भी भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में होने वाले एकदिवसीय वर्ल्डकप (One-day Worldcup) में खेलने के लिए तैयार हो गया है। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम को गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में भी वनडे वर्ल्डकप के मैच को खेलने को लेकर कोई ऐतराज नहीं है। ओमान (Oman) क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पंकज खिमजी चाहते थे कि एशिया कप के लिए जल्द से जल्द कोई तरीका निकाला जाना चाहिए। हालांकि, कई देश हैं जो एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहते थे।
एशिया कप के सिर्फ चार मैच पाकिस्तान में
एशिया कप 2023 के चार क्रिकेट मैच (Cricket Match) ही अब पाकिस्तान में खेले जाएंगे जिसमें पाकिस्तान बनाम नेपाल (Pakistan vs Nepal), बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (Bangladesh vs Afghanistan), अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और चौथा मैच श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (SL vs Bangladesh) के मैच होंगे। भारत और पाकिस्तान के दो मैच के साथ सुपर फोर के सारे मैच श्रीलंका के गाले और पाल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। एशियन क्रिकेट काउंसिल के पीटीआई (PTI) से बातचीत के अनुसार एशिया कप 2023 इस साल सितंबर में खेला जाएगा।
Read Also: इन आंकड़ों के हिसाब से भारत का WTC जीतना पक्का।
आईसीसी के दखल से सुलझा विवाद
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सीईओ ज्योफ एलार्डिस (Geoff Allardice) और चेयरमैन ग्रेग बर्कले (Greg Barclay) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी से मिलने कराची (Karachi) गए थे। इस मुलाकात में निर्णय लिया गया था कि पाकिस्तान एकदिवसीय विश्वकप के लिए भारत जाने के लिए भारत के सामने कोई कंडीशन नहीं रखेगा। चूंकि, बिना भारत और पाकिस्तान के मैच के आईसीसी को रेवेन्यू (Revenue) का बहुत बड़ा नुकसान होगा। ब्रॉडकास्टर्स बिना भारत और पाकिस्तान के मैच वाले विश्वकप को तय रकम से आधी रकम ही देते। ऐसे में आईसीसी को पहल करके इस मुद्दे को सुलझाना पड़ा। वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं, पाकिस्तान के बाकी के मैच चेन्नई और हैदराबाद में खेले जा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS