Asia Cup 2023: एशिया कप में हाइब्रिड मॉडल को लेकर भड़के पाक फैंस, PCB को सुनाई खरी-खरी

Asia Cup 2023: इस बार एशिया कप (Asia Cup) पाकिस्तान (Pakistan) की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) के तहत खेला जाएगा। पिछले दिनों एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने इसकी घोषणा की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चेयरमैन नजम सेठी (Nazam Sethi) ने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में नजम सेठी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को एशिया कप के आयोजन के लिए धन्यवाद कहते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस भड़क गए हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऊपर गुस्सा उतार रहे हैं।
आपको बता दें कि इस बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना था। लेकिन, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को एशिया कप के लिए पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भी इस वर्ष भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप (Oneday Worldcup 2023) के लिए भारतीय दौरे पर आने से मना कर दिया था। इस पर काफी विवाद बढ़ने पर एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में काफी विचार-विमर्श के बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप करने का फैसला किया गया। इस बार एशिया के 4 मैच पाकिस्तान और बाकी के 9 मैच श्रीलंका (Sri Lanka) में खेले जाएंगे।
हाइब्रिड मॉडल को लेकर भड़के पाकिस्तान के फैंस
एशिया कप 2023 के हाईब्रिड मॉडल को लेकर पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी पर भड़क गए हैं। पाकिस्तानी फैंस नजम सेठी के ट्विटर पर एसीसी को धन्यवाद कहते हुए वीडियो डालने के बाद पाक फैंस ने उन्हें खरी-खोटी सुना दी। घरेलू मैदान पर सिर्फ चार मैच की मेजबानी मिलने के बाद पाक फैंस गुस्से में हैं। एक क्रिकेट फैन ने यहां तक लिखा है कि पीसीबी ने पाकिस्तान को मूर्ख बनाया है।
Also Read: 31 अगस्त से खेला जाएगा एशिया कप, देखें पूरा शेड्यूल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS