Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप का शेड्यूल जारी, इस दिन होगा IND vs PAK का मैच, इतने दिन चलेगा टूर्नामेंट

Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप का शेड्यूल जारी, इस दिन होगा IND vs PAK का मैच, इतने दिन चलेगा टूर्नामेंट
X
Asia Cup 2023 Schedule: एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अगले महीने होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा।

Asia Cup 2023 Schedule: एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) ने अगले महीने होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये शेड्यूल काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने आज बुधवार को जारी किया है। जारी शेड्यूल के अनुसार, एशिया कप (Asia Cup 2023 Schedule) का पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में होगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट कुल 13 मैच खेले जाएंगे, जो 30 अगस्त से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेंगे।


यह भी पढ़ें:- ODI World Cup 2023: पीसीबी पर भड़के शाहिद अफरीदी, भारत का किया समर्थन

बता दें कि क्रिकेट प्रेमियों को बहुत ही कई दिनों से एशिया कप के शेड्यूल का इंतजार कर रहे है। इस बीच आज बुधवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने शेड्यूल जारी किया है। शेड्यूल के अनुसार, भारत का 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ मुकाबला होगा। वहीं, इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रेड मॉडल के तहत होगा और इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है। इस टूर्नामेंट के पाकिस्तान में चार और श्रीलंका में फाइनल समेत 9 मुकाबले होंगे। इसके साथ ही इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा।

टूर्नामेंट में छह टीम लेंगी हिस्सा

एशिया कप के पूरे कार्यक्रम को लेकर फैसला आईसीसी (ICC) बोर्ड, समिति की बैठकों और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के डरबन (Durban) में 10 से 13 जुलाई तक हुई वार्षिक कॉन्फ्रेंस में लिया गया। एशिया कप 2023 में 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें भारत (India), श्रीलंका (Sri Lanka), बांग्लादेश (Bangladesh), पाकिस्तान (Pakistan), अफगानिस्तान (Afghanistan) और नेपाल (Nepal) की टीम शामिल हैं।

Tags

Next Story