Asia Cup Final: एशिया का किंग बनने के बाद श्रीलंका टीम को मिल रही ढेरों बधाईयां, सहवाग बोले- 'सभी टीमों के तोते उड़ जाते'

Asia Cup Final: एशिया का किंग बनने के बाद श्रीलंका टीम को मिल रही ढेरों बधाईयां, सहवाग बोले- सभी टीमों के तोते उड़ जाते
X
फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर एशिया कप-2022 पर कब्जा कर लिया है।जीत के बाद टीम को बधाई मिली और सोशल मीडिया रिएक्शन भी आए हैं।

एशिया कप 2022 के (Asia Cup 2022)फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को (SL defeated Pak) 23 रनों से हराकर एशिया कप-2022 पर कब्जा कर लिया है। दुबई में हुए इस खिताबी मुकाबले में दासुन शानका की (Dasun Shanka) टीम ने पाकिस्तान को 171 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में बाबर आजम की (Babar Azam) पूरी टीम सिर्फ 147 रन पर ढेर हो गई। इसके साथ ही श्रीलंका ने छठी का एशिया कप अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद टीम को बधाई मिली और सोशल मीडिया रिएक्शन भी (social media reactions)आए हैं।

श्रीलंकाई टीम को मिली बधाई

भारतीय टीम के सालमी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के(T20 World Cup) लिए अगर ऐसा होता कि क्वालीफाई नहीं करने वाली टीम अगर किसी को हरा देती तो वो भी बाहर हो जाती तो ऐसे में सब टीमों को तोते उड़ जाते। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "अच्छा खेला श्रीलंका, एशिया कप के योग्य चैंपियन (champions of Asia Cup)। कल्पना कीजिए, उन्होंने अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। क्या यह दिलचस्प नहीं होगा यदि आप किसी ऐसी टीम से हार जाते हैं, जिसने क्वालीफाई नहीं किया है तो आप भी क्वालीफिकेशन खो देते? तोते उड़ जाते सब टीमों के।" साथ ही पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक(Shoaib Malik) ने पाकिस्तान की टीम में चल रही दोस्तीवाद पर रिएक्शन दिया। हार के बाद ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, "हम दोस्ती, पसंद-नापसंद की संस्कृति से कब बाहर आएंगे। अल्लाह हमेशा ईमानदारों की मदद करता है।"

इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व पेसर वसीम अकरम (Wasim Akram)ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जीतना ही सब कुछ नहीं है, बस यही एक चीज है। यही इस अद्भुत श्रीलंकाई टीम का मंत्र था, इसलिए बधाई(congratulations)। बेहतर टीम जीती अंत में।" इसी तरह के तमाम लोगों ने श्रीलंका को एशियाई चैंपियन बनने पर बधाई दी।


श्रीलंकाई टीम ने जीता टूर्नामेंट

गौरतलब है कि लगातार दो बार भारत के चैंपियन बनने के बाद एशिया कप (Asia Cup) का खिताब श्रीलंका के पास लौट गया है। यह जीत कई मायनों में बहुत बड़ी है। 2014 के बाद यह पहला मौका है जब श्रीलंकाई टीम ने(Sri Lanka) कोई बड़ा टूर्नामेंट जीता है। यह जीत ऐसे हालात में हुई है जब यह द्वीपीय देश अपनी आजादी के बाद के सबसे बड़े आर्थिक संकट (biggest economic crisis)से गुजर रहा है।

Tags

Next Story