Asia Cup: स्लो बैटिंग को लेकर Troll हुए केएल राहुल, फैन्स बोले- 'सीख रहा है टैलेंट कैसे किया जाता है बर्बाद'

Asia Cup: स्लो बैटिंग को लेकर Troll हुए केएल राहुल, फैन्स बोले- सीख रहा है टैलेंट कैसे किया जाता है बर्बाद
X
भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेले गए मैच में केएल राहुल धीमी बैटिंग कर सवालों से घिर गए हैं। ना सिर्फ क्रिकेट फैंस, बल्कि स्पेशलिस्ट भी उनकी इस एप्रोच से खासे खफा हैं। राहुल की इस धीमी पारी को लेकर जमकर आलोचना हो रही हैं।

एशिया कप में अपने (Asia Cup) दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया (second match in the Asia) ने दमदार जीत हासिल की। बुधवार को भारतीय टीम ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से (Indian team defeated Hong Kong) हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सुपर 4 राउंड में पहुंच (KL Rahul)गई। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में जीत तो हासिल की लेकिन मैच में ओपनिंग आए केएल राहुल विलेन बन गए(scored only 36 runs in 39 balls) । उन्होंने संभलकर खेलते हुए 39 बॉल पर सिर्फ 36 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 92.31 (strike rate was 92.31) का रहा।

केएल राहुल धीमी बैटिंग कर सवालों से घिरे

भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेले गए मैच में (India and Hong Kong) केएल राहुल धीमी बैटिंग कर सवालों से घिर गए (batting slow) हैं। ना सिर्फ क्रिकेट फैंस, बल्कि स्पेशलिस्ट भी उनकी इस (cricket fans) एप्रोच से खासे खफा हैं। राहुल की इस धीमी पारी को लेकर जमकर आलोचना हो (slow innings) रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग अपना गुस्सा जाहिर कर (creating different types of memes) रहे और तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं। यूजर्स ने केएल राहुल को ट्रोल करते हुए लिखा कि यह टी20 मैच (Trolling KL Rahul,) है, टेस्ट नहीं। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'केएल राहुल स्वार्थी खिलाड़ी है।' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'कोई (केएल राहुल) सीख रहा है कि कैसे टैलेंट को बर्बाद (learning how to waste talent) किया जाता है।



राहुल चोट के कारण लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर

बता दें कि केएल राहुल चोट के कारण लंबे (KL Rahul was out ) समय से टीम इंडिया से बाहर (Team India) थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से मैदान पर वापसी की (match against Pakistan)। इस मैच में तो वे खाता भी नहीं खोल सके (Asia Cup against Hong Kong) थे। एशिया कप के दूसरे मैच में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ उनके बल्ले से रन जरूर निकले, लेकिन ऐसा लगा नहीं कि वे टी20 मैच खेल रह हैं। उनकी इसी धीमी बैटिंग पर अब सवाल उठाए जा रहे है। केएल राहुल (KL Rahul scored) ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 39 गेंद पर 36 रन बनाए। उनके बल्ले से दो छक्के निकले, लेकिन चौके के खाते (account of the four) में शून्य दर्ज रहा।'

Tags

Next Story