Asian Champions Trophy: भारत का पहला मैच चीन से, नौ अगस्त को पाक के खिलाफ हाई-वोलटेज मुकाबला

Asian Champions Trophy: चेन्नई में होने वाले एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) का टूर्नामेंट 3 अगस्त से 12 अगस्त तक खेला जाएगा। भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Hockey Team) टूर्नामेंट का अपना पहला मैच तीन अगस्त को चीन (China) के खिलाफ खेलने उतरेगी। भारत और चीन का मुकाबला चेन्नई के मेजर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में होगा। चीन के बाद भारतीय टीम अपने अगले मैच में चार अगस्त को जापान (Japan) के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी। वहीं, 6 अगस्त को भारतीय टीम मलेशिया (Malaysia) और 7 अगस्त को दक्षिण कोरिया (South Korea) से टूर्नामेंट का अपना चौथा मैच खेलेगी।
ASF ने जारी किया कार्यक्रम
एशियन हॉकी महासंघ (Asian Hockey Federation) ने मंगलवार के दिन एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा की। इस बार टूर्नामेंट में कुल 6 टीम शामिल होंगी। इसमें भारत (India), जापान (Japan), मलेशिया, दक्षिण कोरिया, पाकिस्तान (Pakistan) और चीन की टीम हैं। इस बार सभी टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इस बार पॉइंट्स टेबल (Points Table) के आधार पर भी टीम सेमीफाइनल (Semifinal) तक का सफर तय करेंगी। टूर्नामेंट में भारत बनाम पाकिस्तान (Ind vs Pak) का हाई-वोल्टेज मुकाबला नौ अगस्त को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 11 अगस्त और फाइनल मैच (Final Match) 12 अगस्त को खेला जाएगा।
Saves the Dates 🗓️
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 20, 2023
India will look to start their defense of the Hero Asian Champions Trophy 2023 against China on 3rd August 2023 in Chennai.
For the full schedule, please visit, https://t.co/w5g4pAwT6M
Which Indian fixture are you most excited for?#HockeyIndia #IndiaKaGame… pic.twitter.com/Sd1KXuMzFN
भारत-पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान की टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी को तीन-तीन बार कब्जा चुकी है। भारतीय हॉकी टीम ने 2011, 2016 और 2018 में ट्रॉफी जीत चुकी है। वहीं, पाकिस्तान की हॉकी टीम ने 2012, 2013 और 2018 में भारतीय टीम के साथ संयुक्त विजेता रही है। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी की गत विजेता साउथ कोरिया है। साउथ कोरिया ने 2021 में बांग्लादेश (Bangladesh) के ढाका में ट्रॉफी जीती थी।
Also Read: नहीं खत्म हो रहे पाक क्रिकेट के बुरे दिन, पीसीबी चेयरमैन के ट्वीट के बाद मचा बवाल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS