Asian Games 2023: भारत ने की शानदार शुरुआत, शूटिंग और रोइंग में जीता सिल्वर, अब गोल्ड का इंतजार

Asian Games 2023: भारत ने की शानदार शुरुआत, शूटिंग और रोइंग में जीता सिल्वर, अब गोल्ड का इंतजार
X
चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए दो मेडल अपने नाम कर लिए है। आइए जानते है कि भारत ने कितने मेडल जीते है।

Asian Games 2023: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में रविवार को भारतीय दल ने शानदार शुरुआत की है। भारतीय टीम ने हली स्पर्धा में ही पदक अपने नाम किया। भारत को यह पदक 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में प्राप्त हुआ। इस तरह भारत को अपने पहले ही दिन दो मेडल मिल गए हैं। हालांकि, अभी कर भारत के खाते में एक भी गोल्ड मेडल नहीं आया है।

मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता ने ऐसे जीता सिल्वर

एशियाई खेलों से भारतीय टीम के लिए एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया ने एशियाई खेलों में रविवार की शुरुआत महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में रजत पदक के साथ की। इस दौरान इंडिया की तरफ से मेहुली घोष, रमिता जिंदल और आशी चौकसे मिलकर 1886.0 अंक बनाए और इस प्रतिस्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहें। वहीं चीन को इस प्रतिस्पर्धा में पहले स्थान पर रहा। जिसने एशियाई रिकॉर्ड के साथ 1896.6 अंक बनाए, और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इतना ही नहीं, रमिता और मेहुली ने क्रमशः 631.9 और 630.8 स्कोर के साथ 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में भी जगह बनाई।

पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स में रजत

एशियाई खेलों में भारतीय नाविक अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ने रविवार की सुबह पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स में रजत पदक जीता। उन्होंने पुरुषों के लाइटवेट डबल्स स्कल फाइनल में 6:28:18 सेकंड का समय लेकर मेजबान चीन को पीछे छोड़ते हुए देश के लिए दिन का दूसरा पदक अपने नाम किया।

Also Read: Asian Games: भारतीय टीम की जर्सी किट लीक, जानें क्या है पूरा मामला

Tags

Next Story