लंबे समय से भारतीय टीम में नजरअंदाज किये जा रहे इस गेंदबाज ने रणजी में बरपाया कहर, 1 ही मैच में झटके 10 विकेट

लंबे समय से भारतीय टीम में नजरअंदाज किये जा रहे इस गेंदबाज ने रणजी में बरपाया कहर, 1 ही मैच में झटके 10 विकेट
X
Ranji trophy 2022-23: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन उन्होंने संकेत दिया है कि टीम द्वारा उन्हें लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन वह वापसी के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। इन दिनों भारत में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2023 (Ranji Trophy 2023) में आवेश ने अपनी धारदार गेंदबाजी से चयनकर्ताओं (selectors) का ध्यान खींचा है। उन्होंने संकेत दिया है कि टीम द्वारा उन्हें लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ताओं के मुंह मोड़ने के बाद इस खिलाड़ी ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया है।

1 मैच में 10 विकेट लेने में सफल रहे

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं। वह मौजूदा रणजी सीजन में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का हिस्सा हैं। इस दौरान उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। आवेश खान ने अब तक रणजी में 7 मैचों की 11 पारियों में 31 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। जबकि एक बार 1 मैच में 10 विकेट लेने में सफल रहे थे। जिसकी वजह से उनकी टीम मध्य प्रदेश के क्वार्टर फाइनल (quarter finals of Madhya Pradesh) में जगह बनाने में सफल रही।

एशिया कप में खेला था अपन आखिरी मैच

आपको बता दें कि जिस तरह का जोश उन्होंने रणजी में दिखाया है। ऐसे में उन्हें लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। क्योंकि उन्होंने 7 मैचों में 31 विकेट लेकर टीम इंडिया (Team India) के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। मालूम हो कि आवेश खान ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच (international match) एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। जब से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे है।




Tags

Next Story