बाबर आजम ने उठाया कोहली के खराब फॉर्म का फायदा, जानें अब क्या किया

बाबर आजम ने उठाया कोहली के खराब फॉर्म का फायदा, जानें अब क्या किया
X
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वे एशिया के सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan cricket) टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन(first Test against Sri Lanka )पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वे एशिया के सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आपको बता दें कि उनसे पहले विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड 232 पारियों में बनाया था। लेकिन बाबर ने उनसे चार पारियों कम खेलकर ये कारनामा (playing four innings less than him)कर दिखाया है। यानी बाबर आजम ने 228वी पारी खेल इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिए हैं।

वर्ल्ड क्रिकेट खिलाड़ियो में 5वें नंबर पर हैं बाबर

इसके अलावा बात वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार (fastest players to score) रन बनाने वाले खिलाड़ियों की करें तो वहां बाबर 5वें नंबर पर(Babar is at number) हैं। उनके ऊपर सर विव रिचर्ड्स(206 पारिया), हाशिम अमला2(17 पारिया) , ब्रायन लारा (220)और जो रूट (222 पारिया) हैं।जिन्होंने सबस कम पारियों में 10 हजार रन बनाए। साथ ही बात करें सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले एशिया के टॉप-5 क्रिकेटर (Asia who scored the fastest) कि तो वो कुछ इस प्रकार है

  • बाबर आजम: 228 पारी
  • विराट कोहली: 232 पारी
  • सुनील गावस्कर: 243 पारी
  • जावेद मियांदाद: 248 पारी
  • सौरव गांगुली: 253 पारी

टीम अब भी 46 रनों से पिछड़ रही

इसके अलावा बात करें श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच की तो पाकिस्तान(match played against Sri Lanka) की हालत थोड़ी खस्ता है। उसने पहली पारी में श्रीलंका(reply to Sri Lanka's) के 222 रनों के जवाब में 80 ओवर में नौ विकेट पर 176 रन बना लिए हैं। टीम अब भी 46 रनों से पिछड़ रही है। कप्तान बाबर आजम 83 रन पर नाबाद (Babar Azam is unbeaten)हैं और धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने नसीम शाह के साथ दसवें विकेट के लिए नाबाद 28 रनों (partnership for the tenth wicket)की साझेदारी की।

Tags

Next Story