नई सेलेक्शन कमेटी के लिए चेतन शर्मा के नाम पर फिर लगी मुहर, BCCI ने इन खिलाड़ियों को भी दी जिम्मेदारी

नई सेलेक्शन कमेटी के लिए चेतन शर्मा के नाम पर फिर लगी मुहर, BCCI ने इन खिलाड़ियों को भी दी जिम्मेदारी
X
BCCI New Selection Committee: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को एक बार फिर मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है। इससे पहले भी वही चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता थे

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को एक बार फिर मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है। इससे पहले भी वही चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता (selection committee) थे। लेकिन उनके अलावा चारों नए चेहरों को जगह मिली है। चयन समिति में चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के साथ शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलील अंकोला और श्रीधरन शरत को जगह मिली है। इस सभी का चयन क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने किया है।

600 से ज्यादा लोगों के आवेदन मिले

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई को 600 से ज्यादा लोगों के आवेदन मिले थे। उचित विचार-विमर्श और सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद CAC ने पर्सनल इंटरव्यू के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट(11 persons) किया। इंटरव्यू के आधार पर समिति ने सीनियर मेंस नेशनल सिलेक्शन कमेटी (Senior Men's National Selection Committee) के लिए चेतन शर्मा, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत के नाम पर अंतिम मुहर लगाईं।

CAC द्वारा चेतन शर्मा को दोबारा चयन समिति का अध्यक्ष बनाए जाना क्रिकेट प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाली बात है। क्योंकि पिछली चयन समिति (selection committe) ने कोई बड़े निर्णय अपने कार्यकाल में नहीं लिए थे।

सभी सदस्यों का संयुक्त अनुभव 48 टेस्ट, 95 वनडे

बीसीसीआई की नई सीनियर चयन समिति (BCCI senior selection committee) के चार सदस्य टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं। वहीं, एक के पास केवल घरेलू क्रिकेट खेलने का अनुभव है। चयन समिति के सभी सदस्यों का संयुक्त अनुभव 48 टेस्ट, 95 वनडे का है। चेतन शर्मा (23 टेस्ट, 65 वनडे), शिव सुंदर दास (23 टेस्ट, 4 वनडे), सलिल अंकोला (1 टेस्ट, 20 वनडे), सुब्रतो बनर्जी (1 टेस्ट, 6 वनडे), श्रीधरन शरत (134 प्रथम श्रेणी मैच) सदस्य हैं। इनका साझा अनुभव रोहित और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों के व्यक्तिगत अनुभव से कम है। ऐसे में नई कमेटी बड़े फैसले ले सकेगी, क्रिकेट प्रेमियों (cricket lovers) के सामने यह बड़ा सवाल है।

आपको बता दें चयन समिति के सामने पहला काम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम चुनने का होगा। इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी खेलनी है। इस साल के अंत में एकदिवसीय विश्व कप भी है।

Tags

Next Story