भारतीय टीम को करारा झटका, ये बल्लेबाज भी चोटिल होने की वजह से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज हुए बाहर

भारतीय टीम के जोरदार बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होने की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैचों शामिल नहीं हो पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को बताया है कि केएल राहुल के बाएं हाथ की कलाई में चोट आ गई है, जिस वजह से वे सीरीज के बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई ने यह भी बताया है कि राहुल को इस चोट को पूरी तरह ठीक होने में करीब 20 दिन का समय लगेगा वे जल्द ही भारत के लिए रवाना होंगे और उन्हें बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में इलाज के लिए ले जाएगा जाएगा।
UPDATE: KL Rahul ruled out of Border-Gavaskar Trophy.
— BCCI (@BCCI) January 5, 2021
More details 👉 https://t.co/G5KLPDLnrv pic.twitter.com/S5z5G3QC2L
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज चल रही है। जिसके दो टेस्ट मैच हो चुके हैं और तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होना है। केएल राहुल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान चोटिल होने वाले तीसरे खिलाड़ी है। इसेस पहले मोहम्मद शमी और उमेश यादव भी चोटिल होकर बाकी बचे मैचो से बाहर हो गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS