शाहिद अफरीदी के बेतुके आरोपों पर रोजर बिन्नी ने दिया करारा जवाब, रहेगा पूरी जिंदगी याद

खेल: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से हरा (Ind defeated Ban by 5 runs) दिया। इस मैच में विराट कोहली और अर्शदीप सिंह ने कमाल का खेल दिखाया। इस मैच में भारत की जीत पर पाकिस्तान और बांग्लादेश (Pak and Ban) में मानों बवाल सा मच गया है। दरअसल भारत की इस जीत के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को ठेस पहुंचा था। इस मैच को बारिश की वजह से रोका गया था। बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम मैच में बारिश से पहले मजबूत स्थिति में थी। लेकिन बारिश के बाद भारत ने वापसी करते हुए इस मैच को जीत लिया। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान देते हुए आईसीसी पर ही इल्जाम लगा दिया था कि आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत को फेवर (ICC is favoring India) कर रहा है।
रोजर बिन्नी ने कहा
इस पर अब बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी (BCCI President Roger Binny) ने शाहिद अफरीदी को मुंहतोड़ जवाब दिया है। रोजर बिन्नी ने कहा कि "'सही नहीं है। मुझे नहीं लगता कि आईसीसी हमारा पक्ष लेता है। वह सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करते हैं। ऐसा कोई तरीका नहीं, जिससे आप ऐसा कह सकें। हमें अन्य टीमों से क्या अलग मिलता है? भारत क्रिकेट में एक बड़ा पावरहाउस है, लेकिन हम सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाता है।" रोजर बिन्नी (Roger Binny) के इस जवाब से शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को कड़ा संदेश मिल गया होगा।
शाहिद अफरीदी ने लगाया आरोप
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान (former Pak captain) और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा, 'भारत को सेमीफाइनल में (semi-finals) आईसीसी हर हाल में पहुंचाना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि गीला मैदान होने के बावजूद बारिश के बाद बांग्लादेश के साथ मैच करवाया गया। जब इंडिया खेल रहा होता है तो ICC के ऊपर प्रेशर होता है। बहुत सारी चीजें इसके अंदर शामिल हैं। ओवरऑल बांग्लादेश ने बेहतरीन खेला।' जबकि बांग्लादेश (Bangladesh) के मैच में अंपायर्स ने दोनों ही कप्तानों की सहमति से मैच करवाने का फैसला लिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS