BCCI की बड़ी घोषणा , अब पुरुष और महिला खिलाड़ियों को मिलेगा समान वेतन

BCCI की बड़ी घोषणा , अब पुरुष और महिला खिलाड़ियों को मिलेगा समान वेतन
X
Indian Cricketers Monthly Salary: अब बीसीसीआई से अनुबंधित महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को पुरुषों के बराबर मैच फीस मिलेगी। इस बात की जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी...

Cricket News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने (Indian women's cricket) हाल ही में एशिया कप 2022 में (Asia Cup 2022) शानदार प्रदर्शन कर एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया था। विश्व महिला क्रिकेट में भारत का दबदबा अब पिछले कुछ वर्षों में भारतीय महिलाओं द्वारा अपने खेल में किए गए अपार सुधार के बाद देखा जा सकता है। जिसके बाद बीसीसीआई ने भी एक बड़ा कदम उठाते हुए घोषणा की है कि महिला क्रिकेटरों को भी पुरुष क्रिकेटरों के बराबर सैलरी मिलेगी। इस बात की जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा

जय शाह के (Jay Shah) मुताबिक अब खिलाड़ियों को टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलेंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, 'हम अब लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। इस नीति के तहत अब से पुरुष और महिला दोनों के लिए समान मैच फीस होगी। अब से महिला खिलाड़ियों को भी समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। पुरुषों को टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) में एक मैच के लिए 15 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा। वही एकदिवसीय क्रिकेट में एक मैच के लिए पुरुषों को 6 लाख रुपये की मैच फीस का भुगतान किया जाता है। जबकि पुरुषों को टी 20 अंतरराष्ट्रीय में एक मैच खेलने के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं। पुरुष क्रिकेटरों की तरह अब, महिला क्रिकेटरों को भी उतनी ही राशि का भुगतान किया जाएगा।"


महिला और पुरुष की सैलरी में काफी अंतर

आपको बता दें कि इससे पहले वरिष्ठ महिला क्रिकेटर्स को (senior women cricketers) प्रतिदिन मैच फीस 20 हजार रुपए मिलते थे। जोकि अंडर-19 पुरुष क्रिकेटरों के बराबर थे। सीनियर पुरुष क्रिकेटर्स को प्रति दिन मैच फीस 60 हजार रुपए मिलते थे। महिला और पुरुष की मैच सैलरी में (salary of men and women) काफी बड़ा अंतर था। लेकिन बीसीसीआई के ऐलान के बाद अब यह भेदभाव दूर हो जाएगा। 2022 से पहले महिला क्रिकेटर्स को मिलने वाली मैच फीस की बात करें तो यह सिर्फ 12500 रुपए थी। सबसे पहले महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को समान सैलरी देने की शुरुआत न्यूजीलैंड क्रिकेटर बोर्ड (New Zealand Cricketer Board) ने की थी।

Tags

Next Story