एक माह में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए सौरव गांगुली, 22 जनवरी को बड़े भाई की हुई थी एंजियोप्लास्टी

एक माह में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए सौरव गांगुली, 22 जनवरी को बड़े भाई की हुई थी एंजियोप्लास्टी
X
पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली दिल से जुड़ी बीमारी के इलाज के लिए जाने के कुछ ही हफ्तों बाद सीने में दर्द होने की वजह से कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को सीने में दर्द होने की वजह से आज कोलकाता के अपोलो अस्पताल भर्ती कराया गया है। सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की भी 22 जनवरी को एंजियोप्लास्टी हुई थी।

यह एक माह में दूसरी बार है कि गांगुली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले सौरव गांगुली को दिल के दौरा पड़ने की वजह से 2 जनवरी को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर कोरोनरी धमनी में तीन रुकावटों का पता चलने के बाद उन्होंने एंजियोप्लास्टी की गई।

कार्डियक सर्जन देवी शेट्टी, जो गांगुली की जांच करने के लिए कोलकाता गए थे कहा था कि कि पूर्व क्रिकेटर को 7 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी देने के दो सप्ताह बाद शेष एंजियोप्लास्टी कराने की सलाह दी गई थी।

Tags

Next Story