T20 World Cup: बुमराह चोट के कारण विश्व कप से बाहर, अब इन खिलाड़ियों को मिलेगी टीम में जगह

खेल: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले जिस बात का डर था आखिर वही हुआ। भारत के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) से बाहर हो गए हैं। मालूम हो कि बीते कुछ दिन पहले बुमराह (Bumrah injury news) को लेकर संशय था की वह टी20 खेलेंगे या नहीं, लेकिन अब बीसीसीआई ने ऑफिशियल तौर पर इसका ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद बुमराह चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। जिसके बाद अब वह वर्ल्ड कप (World Cup) से भी बाहर हो गए हैं।
बुमराह को है पीठ में चोट
बता दें की 29 सितंबर को ऐसी खबर आई थी की जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की पीठ में चोट लग गई है और वह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे। बुमराह इंग्लैंड दौरे के (England tour) दौरान चोटिल होने के बाद एशिया कप से भी चूक गए थे। बुमराह को तब विश्व कप की तैयारी के लिए टीम में वापस बुलाया गया था, जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो मैच खेले लेकिन अब चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी बाहर हो गए हैं। इस बीच बुमराह को चोट से उबरने के लिए उचित समय नहीं दिया गया और अब ऐसा लग रहा है कि वह अगले कुछ महीनों तक मैच नहीं खेल पाएंगे, जिसके बाद अब यह बात सामने आई है कि वह पूरे टी20 वर्ल्ड कप को मिस करेंगे (T20 World Cup)।
कौन होगा बुमराह का विकल्प
दो तेज गेंदबाज दीपक चाहर और मोहम्मद शमी (Deepak Chahar and Mohammed Shami) टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि टीम में एक प्रमुख खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में, एक रिजर्व खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में खिलाया जाता है। दीपक चाहर ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में दीपक चाहर ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए। लेकिन भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह (Jasprit Bumrah replace) किसे मिलेगा मौका? यह सवाल उठता है। दीपक चाहर, मोहम्मद शमी या (Deepak Chahar, Mohammed Shami) कोई और? यह आने वाले दिनों में स्पष्ट हो जाएगा।
यह भी पढ़े: शोएब अख्तर ने एक साल पहले बुमराह को लेकर की थी ये भविष्यवाणी, अब हुई सच
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS