Virat Kohli Birthday: बर्थडे ब्वॉय विराट ने Team India के साथ मनाया जश्न, BCCI ने शेयर किया खास वीडियो

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Indian batsman Virat Kohli) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट ने भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) में अपनी अलग जगह बनाई है। उन्होंने हमेशा भारतीय टीम को क्रिकेट में शीर्ष पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेल रही है। इस बीच BCCI ने हाल ही में विराट कोहली के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सभी खिलाड़ी विराट के जन्मदिन को सेलिब्रेट करते और विराट को बधाई (congratulating Virat) देते नजर आ रहे हैं।
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया (social media) पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली और टीम के मेंटल कंडिशनिंग कोच पैडी अप्टन (Paddy Upton) केक काटते नजर आए। पैडी अप्टन का जन्मदिन भी पांच नवंबर को ही होता है। दोनों ने केक काटकर पहले एक-दूसरे को खिलाया और इसके बाद टीम के बाकी खिलाड़ियों ने उन्हें केक खिलाया। कोहली के चेहरे (Kohli's face) पर ऋषभ पंत केक लगाते नजर आए। हार्दिक और टीम के बाकी खिलाड़ियों ने बड़े शौक से केक खाया।
Birthday celebrations ON in Australia 🎂 🎉
— BCCI (@BCCI) November 5, 2022
Happy birthday @imVkohli & @PaddyUpton1 👏 👏 #TeamIndia | #T20WorldCup pic.twitter.com/sPB2vHVHw4
टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया (Virat Kohli in Aus) में है, जहां टीम टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है। इस टूर्नामेंट में कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। फैंस को उसी विराट की झलक देखने को मिल रही है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। मैचों के दबाव के बीच टीम इंडिया कोहली का जन्मदिन नहीं भूले और मिलकर इस खास दिन का जश्न मनाया। इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) को रविवार को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलना है। इसके लिए वह जमकर पसीना बहा रहे हैं। कोहली फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने चार मैचों में 220 की औसत से 220 रन बनाए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS