Virat Kohli ने खेला 500 वां मैच, BCCI ने एआई इमेज ट्वीट कर दी बधाई

एआई के जरिये बनी है कोहली की इमेज
इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार ट्विटर पर विराट कोहली को उनकी उपलब्धि पर एक ट्वीट किया है। बीसीसीआई ने ट्विटर पर अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "यात्रा की प्रशंसा करने के 500 कारण! #TeamIndia के लिए 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए विराट कोहली को बधाई।" बीसीसीआई ने कोहली का एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें वह प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई इमेज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) द्वारा बनाई गई है।
500 reasons to admire the journey!
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
Congratulations to Virat Kohli on his 5️⃣0️⃣0️⃣th international match for #TeamIndia 🇮🇳🫡#WIvIND | @imVkohli pic.twitter.com/Y9lez80Q97
ALSO READ: ODI World Cup को लेकर ICC ने Shah Rukh Khan के साथ जारी किया वीडियो
500 & Counting 😃
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
Hear from #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid and milestone man Virat Kohli ahead of a special occasion 👌🏻👌🏻#WIvIND | @imVkohli pic.twitter.com/cJBA7CVcOj
राहुल द्रविड़ ने की सराहना
बीसीसीआई के इस ट्वीट (Tweet) को पांच लाख से अधिक सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स ने देखा है और 32 हजार से अधिक लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है। विराट कोहली ने अभी तक अपने 499 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 53.48 की औसत से 75 शतक जड़े हैं। इस दौरान कोहली ने 25,461 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरे टेस्ट से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस उपलब्धि के लिए विराट कोहली की सराहना की और उन्हें टीम के कई खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। द्रविड़ ने कहा, “मुझे नहीं पता था कि यह उनका 500वां मैच है। मैं संख्याओं के मामले में थोड़ा कमजोर हूं। यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि वह अपना 500वां मैच खेलने जा रहा है। वह बिना किसी संदेह के इस टीम के कई खिलाड़ियों और भारत में इतने सारे लड़कों और लड़कियों के लिए एक प्रेरणा हैं।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS