Ben Stokes Retirement: सुपरस्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा- वनडे क्रिकेट को अलविदा, इंडिया से हार के बाद लिया ये फैसला

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान(Test captain) और सुपरस्टार ऑलराउंडर (superstar all-rounder) बेन स्टोक्स ( Ben Stokes) ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मंगलवार को स्टोक्स ने ट्विटर पर(Stokes issued a statement on Twitter) बयान जारी करते हुए कहा कि डरहम में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज़ का पहला मैच उनके वनडे करियर का अंतिम मैच होगा(last match of his ODI career)। बता दें कि स्टोक्स को इसी साल इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी (England's Test team)गई थी। उनका मानना है कि तीनों फॉर्मेट खेलना उनके लिए सही नहीं है और उन्हें लगा कि वह आने वाले उभरते खिलाड़ियों का स्थान रोक रहे (upcoming budding players) हैं।
स्टोक्स ने ट्विटर पर लिखा
❤️🏴 pic.twitter.com/xTS5oNfN2j
— Ben Stokes (@benstokes38) July 18, 2022
स्टोक्स ने ट्विटर पर इस खबर को साझा (Stokes said,)करते हुए कहा ''मैं इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे क्रिकेट मैच (cricket match for England) मंगलवार को डरहम में खेलूंगा। मैंने इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह फैसला बेहद मुश्किल (extremely difficult)था, लेकिन इतना मुश्किल नहीं था जितना यह महसूस करना था कि मैं इस प्रारूप में अपने टीम के साथियों को अपना 100 प्रतिशत नहीं दे सकता(I can't give my 100 percent)। इंग्लैंड की जर्सी (England jersey)पहनने वाले को टीम के लिये इससे कम कुछ नहीं करना चाहिये।''बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अब सारा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगाएंगे। उन्होंने कहा, ''मेरे पास जो भी है वो अब मैं टेस्ट क्रिकेट(Test cricket only) को ही दूंगा। इसके साथ ही मुझे लगता है कि मैं टी20 क्रिकेट (T20 cricket) पर अपना ध्यान लगा सकता हूं।''
स्टोक्स के वनड़े करियर का यादगार क्षण
गौरतलब है कि स्टोक्स ने डेब्यू वनडे मैच में आयरलैंड के खिलाफ अगस्त 2011 में खेला(debut ODI match against Ireland) था। अपने वनड़े करियर में उन्होंने 104 मैचों में 2919 रन बनाए। इस दौरान स्टोक्स ने 3 शतक और 21 अर्धशतक लगाए और साथ ही इस फॉर्मेट में 74 विकेट अपने नाम किए(Stokes scored)। स्टोक्स का वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (Stokes' best performance in ODIs) 61 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। इसके अलावा स्टोक्स के वनड़े करियर( Stokes' ODI career)का यादगार क्षण लॉर्ड्स में(World Cup held at Lord's) आयोजित 2019 विश्व कप का फाइनल था, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड (New Zealand)के खिलाफ नाबाद 84 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर में भेजने में मदद की थी। फिर बाद में इंग्लैंड ने अपना पहला विश्व कप खिताब जीता (England won their first World Cup title)था और जिसमें बेन स्टोक्स प्लेयर ऑफ द मैच रहे (player of the match) थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS