IND vs BAN: भारतीय टीम का एक और ऐतिहासिक कारनामा, बांग्लादेश को हराकर तीसरी बार किया ट्रॉफी पर कब्जा

IND vs  BAN: भारतीय टीम का एक और ऐतिहासिक कारनामा, बांग्लादेश को हराकर तीसरी बार किया ट्रॉफी पर कब्जा
X
Blind T20 World Cup: भारत की पुरुष नेत्रहीन टीम ने एक बार फिर विश्व क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम रखी है और बांग्लादेश को 120 रन से हराकर लगातार तीसरी बार खिताब जीता है।

भारत की पुरुष और महिला (India's men's and women's cricket teams) क्रिकेट टीमें भले ही वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब नहीं हो पाई हैं, लेकिन भारत की पुरुष नेत्रहीन टीम (India's men's blind team) ने एक बार फिर विश्व क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम रखी है। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 120 रन से हराकर लगातार तीसरी बार खिताब जीता। इससे टीम इंडिया (Team India) ने साल 2012 में और साल 2017 में खिताब जीता था।

भारतीय टीम ने 278 रनों का पहाड़ खड़ा किया

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में शनिवार को खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस (India won the toss) जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 277 रन बनाए। 278 रनों (target of 278 runs) के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी बांग्लादेश की पूरी टीम 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। ये लगातार तीसरा मौका है, जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब (T20 World Cup title) जीता है।

टूर्नामेंट में शुरू से ही भारत का दबदबा

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत सहित 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। 5 दिसंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट (tournament) में भारतीय टीम का शुरू से ही दबदबा (dominated) रहा। लीग में पहले स्ठान पर रहते हुए भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 207 रन के विशाल अंतर से हराया तो दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने श्रीलंका को मात (Ban defeated SL) दी और खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

Tags

Next Story