रेसलर बजरंग पुनिया ने शुरू की ट्रेनिंग, नहीं खेलेंगे राष्ट्रीय चैंपियनशिप, जानिए क्यों

रेसलर बजरंग पुनिया ने शुरू की ट्रेनिंग, नहीं खेलेंगे राष्ट्रीय चैंपियनशिप, जानिए क्यों
X
टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता रहे पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) के घुटने की चोट लगभग ठीक हो चुकी है। जिसके बाद उन्होंने ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया है।

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता रहे पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) के घुटने की चोट लगभग ठीक हो चुकी है। जिसके बाद उन्होंने ट्रेनिंग करना शुरू भी कर दिया है। रेलीगेयर ग्रुप द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह के मौके पर बजरंग ने कहा कि मैं अब चोट से उबरने के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन 19 नवंबर से शुरू होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लूंगा। इसी वजह पुनिया को डॉक्टरों द्वारा अगले साल तक ठीक आराम करने की नसीहत देना है।

ओलंपिक से पहले बजरंग के पैर में खिंचाव

टोक्यो ओलंपिक से पहले बजरंग पूनिया के 'लिगामेंट'में खिंचाव आ गया था फिर भी उन्होंने ओलंपिक में हिस्सा लिया। साथ ही 65 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता भी रहे। उन्हें छह हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई थी। इस वजह से पुनिया अगले महीने होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। राष्ट्रीय चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश के गोंडा में 19 से 21 नवंबर तक खेली जायेगी। हालांकि बजरंग ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मैं इस साल कोई प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट नहीं खेल रहा हूं, यह तो तय है। उन्होंने अगले साल की योजना का खुलासा करने से इनकार कर दिया है। बजरंग ने कहा, महासंघ जो फैसला करेगा, वह ठीक होगा। लेकिन मैं निश्चित रूप से शाको के साथ काम करना जारी रखूंगा, आगे का यह फैसला करना महासंघ का काम है।

बता दें कि बजरंग पुनिया हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं। पुनिया टोक्यो ओलांपिक से पहले चोटिल होने के बावजूद टोक्यो ओलंपिक में कास्य पदक विजेता रहे हैं। 27 वर्षीय बजरंग पुनिया की शादी पिछले साल यानि 2020 में संगीता फोगाट के साथ हुई थी।

Tags

Next Story