ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिश के चोटिल होने पर इस खतरनाक ऑलराउंडर को टीम में किया शामिल, भारत के खिलाफ मचा चुका है तबाही

टी20 वर्ल्ड कप (T20 world CUP ) का आगाज हो चुका है। इस बार ऑस्ट्रेलिया की जमीन (Australian soil) पर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप का सबसे बड़ा इवेंट हो रहा है। इस बीच शुरुआती मुकाबले से पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज (wicketkeeper batsman) जोश इंग्लिश के चोटिल होने के बाद टीम में उनकी जगह कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को शामिल किया गया है। आईसीसी द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जॉश इंग्लिस (Josh Inglis) के रिप्लेसमेंट पर ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Josh Inglis) को टीम में शामिल किए जाने का ऐलान किया है।
इंग्लिस की जगह चुना ग्रीन को
इंग्लिस की प्राथमिक भूमिका मैथ्यू वेड के बैक-अप विकेटकीपर बल्लेबाज (wicket-keeper batsman) के रूप में थी, जिसे कैमरून ग्रीन पूरी कर सकेंगे। यानि ऑस्ट्रेलिया टीम के (Australia team) पास विश्व कप स्क्वाड में कोई बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है। अगर किसी मैच में वेड चोटिल होते हैं ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। इसके आलवा बताते चले कि कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को टीम में पहले से ही शामिल करने की बात चल रही थी, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बहुत पहले ही टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए अपने दल का ऐलान दिया था।
जबरदस्त ऑलराउंडर है ग्रीन
आपको बता दें कि कैमरून ग्रीन (Cameron Green) एक जबरदस्त ऑलराउंडर है और फिलहाल वह बेहतरीन फॉर्म में (excellent form) हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ पिछले महीने टी20 सीरीज (T20 series) में दो अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी कैमरून ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंडिया के खिलाफ पहले टी20 में उन्होंने 30 गेंदों में 60 और तीसरे टी20 में 21 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा कई क्रिकेट पंडितों का मानना है की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (Australia cricket) शेन वॉटसन की तरह एक ऐसा ऑल राउंडर ढूंढ रही है जो ओपनिंग बेटिंग भी कर सकें और डेथ ओवर्स में आकर गेंदबाजी भी कर सकें। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने ग्रीन को चुना है।
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, कैमरुन ग्रीन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जम्पा.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS