Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में आज फिर बरसेगा सोना-चांदी, बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु समेत इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। अब खेलों में एक ही दिन only one day left in the Games बाकी है और कुछ ही मेडलों के लिए मुकाबला होना (Games and only a few medals are to be competed) है। यानी सभी देशों के पास एक-दूसरे से आगे निकलने के कुछ ही मौके हैं। भारत भी इनमें से एक है, जो चौथे स्थान पर पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। इसी बीच भारत के आज पास 5 गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा (win 5 gold and a bronze medal today)। सबसे ज्यादा नजरें भारतीय बैडमिंटन स्टार्स पर रहेंगी।
इन भारतीय खिलाड़ी से रहेंगी उम्मीद
आखिरी दिन बैडमिंटन के खिलाड़ी तीन गोल्ड दिला सकते (badminton players can get three gold) हैं। महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु और पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन का फाइनल मुकाबला है। इसके अलावा पुरुष डबल्स में सात्विक साइराज (Satwik Sairaj will stake a claim) रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के फाइनल मुकाबले में दावेदारी पेश करेंगे। शाम को हॉकी में पहली बार गोल्ड मेडल जीतने के लिए भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 6 गोल्ड (Commonwealth Games) जीते हैं।
मेडल टैली में भारत की स्थिति
गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज 11वां (Commonwealth Games 2022) और आखिरी दिन है। भारत के खाते में अभी 18 गोल्ड आ चुके हैं और आज करीब 5 गोल्ड मेडल और आ सकते हैं। बात करे अंक तालिका तो भारत ने 10वें दिन यानि रविवार को कुल 15 मेडल हासिल (15 medals on the 10th day) किए, इसके बावजूद भारत अब भी मेडल टैली में पांचवें स्थान पर ही है। भारत के नाम 18 गोल्ड, 15 सिल्वर एवं 22 ब्रॉन्ज मेडल हैं। मेडल टैली में 66 गोल्ड, 55 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप ( 53 bronze medals)पर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS