CommonWealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में इन तीन भारतीय पहलवानों का बजेगा डंका, जताई जा रही गोल्ड मेडल की उम्मीदें

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) का आगाज आगामी 28 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में होने जा रहा (End on August 8) है। वहीं इसका समापन आठ अगस्त को होगा।1930 से शुरू हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत 18वीं बार भाग लेने जा रहा(18th time in the Commonwealth Games) है। इसी कड़ी में ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहलवानों ने काफी सारे मेडल दिलाए(medals to India in the Olympics) हैं। इसलिए इस बार भी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कुश्ती में (Commonwealth Games 2022)काफी मेडल मिलने की उम्मीद जताई जा रही(famous for wrestling like) है। इसकी वजह इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में ईरान, रूस, जापान और कजाखस्तान जैसे कुश्ती के लिये मशहूर देश भाग नहीं ले रहे हैं। कनाडा और नाइजीरिया के पहलवान ही भारतीय खिलाड़ियों को कुछ चुनौती दे सकते (challenge the Indians) हैं।
इन खिलाड़ियों के लिए होगा सुनहरा मौका
कॉमनवेल्थ गेम्स में कमोबेश आसान चुनौती खराब फॉर्म से जूझ रही विनेश फोगाट(challenge at the Commonwealth Games) और साक्षी मलिक के लिए खोई लय हासिल करने का सुनहरा मौका होगा और कुश्ती स्पर्धा में (Indian wrestlers) भारतीय पहलवानों का दबदबा रहने की उम्मीद होगी (lost momentum and Indian wrestlers) है। विनेश और साक्षी के अलावा बजरंग पूनिया( Bajrang Punia) के लिए भी ये खेल महत्वपूर्ण हैं। बताते चले कि बजरंग ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर (winning a bronze medal) भारत का नाम रोशन किया था। बजरंग पूनिया 2014 एवं 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग ले चुके(Commonwealth Games) हैं जहां वह क्रमश: सिल्वर और गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे (win silver and gold medals respectively)थे।
ये भी हैं स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार
इसके अलावा इन पहलावनों से भी हैं उम्मीद नवीन (74 किलो)(also a good chance for Naveen ), दीपक (97 किलो) और मोहित ग्रेवाल (125 किलो) के लिये भी यह अच्छा मौका है। महिला वर्ग में अंशु मलिक चोटों से जूझ रही थी लेकिन वह स्वर्ण की प्रबल दावेदार (strong contender for gold) हैं। पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक से उनसे उम्मीदें बढी (silver medal in last year's World Championships) है। दिव्या ककरान (68 किलो) , पूजा गेहलोत (50 किलो) और पूजा सिहाग (76 किलो) से भी उम्मीदें हैं। भारत 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स की कुश्ती स्पर्धा (India topped the wrestling event)में 12 पदक जीतकर शीर्ष रहा था जिसमें पांच स्वर्ण शामिल (including five gold)थे। गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती के मुकाबले पांच अगस्त (Commonwealth Games) से शुरू होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS