Commonwealth Games 2022: स्वदेश लौटे भारतीय पदकवीर, वीडियो में देखें तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कैसे हुआ जोरदार स्वागत

भारत ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 61 मेडल जीतकर (Birmingham Commonwealth Games by winning) इन खेलों में अपने अभियान का समापन किया। भारत 22 गोल्ड सहित कुल 61 मेडल लेकर चौथे स्थान पर (fourth with a total of 61 medals including 22 gold) रहा। इसी बीच कॉमनवेल्थ गेम्स (warm welcome as soon as) में भारत को मान बढाने वाले भारतीय खिलाड़ी अब अपने स्वदेश लौट आए हैं। जैसे ही वह एयरपोर्ट पर उतरे उनका शानदार स्वागत किया गया। कॉमनवेल्थ से लौटे भारतीय पदकवीरों को मालाएं पहनाई गईं। फैन्स के साथ एयरपोर्ट स्टाफ (airport staff also welcomed) ने भी तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
क्लोजिंग सेरेमनी देर रात को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुई
🇮🇳 Ke #PunchMeinHaiDum 🥊
— SAI Media (@Media_SAI) August 9, 2022
Indian Boxing contingent is back home after a splendid display of grit, power, tenacity & determination at #CommonwealthGames2022 🤩🤩
Join us in welcoming them with your wishes & continue to #Cheer4India
Welcome back Champs! @PMOIndia @BFI_official pic.twitter.com/HyqyJfZ5Ji
इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 इंग्लैंड के बर्मिंघम में (Commonwealth Games 2022) हुए। इनका समापन सोमवार (8 अगस्त) को हो गया है। इसकी क्लोजिंग सेरेमनी देर रात को रंगारंग कार्यक्रम (colorful program) के साथ हुई। इस क्लोजिंग सेरेमनी में टेबल टेनिस प्लेयर शरत कमल (closing ceremony) और महिला बॉक्सर निकहत जरीन भारतीय दल के ध्वजवाहक रहे। भारतीय बॉक्सर समेत बाकी खिलाड़ियों के भारत लौटने का वीडियो(returning to India)खुद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने शेयर किया। सभी एथलीट अलग-अलग फ्लाइट से अपने ग्रुप के साथ लौटे हैं। कुछ अकेले आए, तो कुछ 2-3 के ग्रुप में आए। कुछ एथलीट अपने इवेंट के साथी प्लेयर्स के साथ (players from their events) लौटे।
THE CHAMPIONS HAVE ARRIVED 😍😍#CommonwealthGames2022 Gold 🥇Medalist @BajrangPunia and @deepakpunia86 are back home with a bang 🔥
— SAI Media (@Media_SAI) August 9, 2022
Take a look at the warm reception they receive on their arrival at Delhi Airport by SAI Officials 😀
Great to have back!#Cheer4India@PMOIndia pic.twitter.com/vBrzM84vZf
कुश्ती में 12 मेडल जीते
भारत ने इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे (India won the most medals) ज्यादा मेडल रेसलिंग में जीते। भारतीय पहलवानों ने कुश्ती में 12 मेडल (wrestlers won 12 medals) जीते जिसमें छह गोल्ड, एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे। इसके बाद वेटलिफ्टिंग में 10 मेडल आए। जबकि बॉक्सिंग में भी भारत ने तीन गोल्ड समेत 7 पदक (10 medals in weightlifting) जीते। इसके अलावा 2018 गोल्डकोस्ट गेम्स में हम 26 गोल्ड सहित 66 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर थे। यानी चार साल में भारत के मेडल की संख्या घटी और पोजीशन में भी गिरावट (India decreased and the position) आई। इसके बावजूद इस बार भारत का प्रदर्शन चार साल पहले की तुलना में बेहतर कहा जा रहा (four years ago) है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS